हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भौंडसी जेल में नशा पहुंचाने के आरोप में जेल वार्डन गिरफ्तार - गुरुग्राम भोंडसी जेल खबर

भोंडसी जेल में नशीले पदार्थ के सप्लाई के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जेल वार्डन प्रेम चंद स्मैक और चरस की सप्लाई करता था.

Drug addiction revealed in Bhondsi jail
Drug addiction revealed in Bhondsi jail

By

Published : Oct 11, 2020, 10:58 PM IST

गुरुग्राम: भोंडसी जेल में नशीले पदार्थ को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. इस बार जेल में नशीले पदार्थ सप्लाई करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच ने जेल वार्डन प्रेम चंद और नशीले प्रदार्थ के तस्कर अंकित को चरस और स्मैक के साथ रंगे हाथों पकड़ा है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में नशे के नेक्सेस का खुलासा किया है.

बताया जा रहा है कि जेल वार्डन मोटी रकम के लालच में आकर जेल के अंदर नशीला प्रदार्थ सप्लाई करने के काले कारोबार से जुड़ता चला गया था. क्राइम ब्रांच ने जेल वार्डन के कब्जे से 110 ग्राम चरस और 24 ग्राम स्मैक बरामद कर इन दोनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर ले मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

भौंडसी जेल में नशीली दवाओं की लत का खुलासा, देखें वीडियो

अब सवाल ये उठ रहा है कि क्या जेल कमर्चारी ही जेल में कर रहे है मोबाइल और नशीले प्रदार्थ की सप्लाई.? क्योंकि गुरुग्राम पुलिस का रिकॉर्ड बया कर रहे हैं कि कैसे बीते 3 से 4 सालो के दौरान जेल के आधा दर्जन कर्मचारियो को जिसमे वार्डन और डिप्टी सुप्रिडेंट जेल धर्मवीर चौटाला तक शामिल थे को रंगे हाथ, चरस,स्मैक,मोबाइल फोन,मोबाइल सिम और चार्जर के साथ गिरफ्तार कर मामलो का खुलासा किया है.

एसीपी क्राइम की माने तो जेल में बंद दीपक उर्फ चुर्री नाम के जेल बंदी को पहले डिप्टी सुप्रिडेंट नशीले प्रदार्थ और मोबाइल की सप्लाई में गिरफ्तार हुआ था तो अब जेल वार्डन से हुई पूछताछ में भी दीपक का नाम सामने आया है. जिसे की जेल वार्डन प्रेम चंद स्मैक और चरस की सप्लाई करता था और दीपक जेल के अंदर इस नशे के नेक्सेस को बदस्तूर जारी किए था.

ये भी पढ़ें- स्वामित्व योजना: डॉ. बनवारीलाल ने बांटी रजिस्ट्री, कहा- गांव में खत्म होंगे झगड़े फसाद

वही एसीपी प्रीतपाल सिंह की माने तो गुरुग्राम पुलिस को इस नशे के इस नेक्सेस काफी हद तक सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि जल्द ही जेल में बंद दीपक उर्फ चुर्री को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आगे की तफ़्तीश की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details