गुरुग्राम: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा इन दिनों काफी एक्शन में दिख रहे हैं. आए दिन वो एक के बाद एक अवैध प्राइवेट बसों पर शिकंजा कसते नजर आ रहे हैं. मंत्री गुरुग्राम के इफ्को चौक पर बसों का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए. वहां उन्होंने अवैध रूप से चल रही 6 बसों पर कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए.
मंत्री मूलचंद शर्मा जब फरीदाबाद से बहादुरगढ़ जा रहे थे उस दौरान ये कार्रवाई की गई. उन्होंने यहां 6 बसें अवैध रूप से सवारी भरते हुए पकड़ी. ये बसें बिना परमिट के सड़कों पर दौड़ रही थीं. मंत्री ने इन बसों को इंपाउंड करना के आदेश जारी कर दिए.
पुलिसकर्मियों की लगाई क्लास
इस दौरान मंत्री के साथ काफी पुलिस भी तैनात थी. उन्होंने पुलिस कर्मियों की भी क्लास लगा दी. उनसे पूछा आखिर यहां ये बसें अवैध रुप से क्यों चल रही हैं? इस पर पुलिस कर्मी जवाब नहीं दे पाए तो अधिकारियों को उन्होंने बुला लिया और उनके बोल्ट भी टाइट कर दिए.