गुरुग्राम: परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शुक्रवार को गुरुग्राम में ई टिकटिंग और किलोमीटर स्कीम बस सेवा का शुरुआत की. परिवहन मंत्री ने 5 बसों को हरी झंडी दिखाकर किलोमीटर स्कीम बस सेवा शुरुआत कर दी. इस दौरान कर्मचारी यूनियनों के विरोध चलते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. बड़ी संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों के चलते रोडवेज कर्मचारी डिपो के अंदर नहीं आ सके.
किलोमीटर स्कीम से सरकारी खजाने पर बोझ कम होगा- शर्मा
इस दौरान परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि ये निर्णय रोडवेज का निजीकरण करने का नहीं बल्कि आम जनता को सुविधा मुहैया कराने के लिए लिया गया है. उन्होंने कहा कि किलोमीटर स्कीम के तहत चलने वाली बसें सरकारी बसों से सस्ती दरों पर उपलब्ध है. इससे सरकार के खजाने पर आर्थिक बोझ कम पड़ेगा जबकि जनता को सुविधाएं मुहैया कराई जा सकेगी. वहीं ई-टिकटिंग से परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार को न्यूनतम करने में मदद मिलेगी. जबकि केंद्र सरकार के डिजिटलीकरण की व्यवस्था को भी बल मिलेगा.
हरियाणा रोडवेज में सर प्लस कर्मचारी हैं- शर्मा
उन्होंने कहा कि ई टिकटिंग की सुविधा शुरू करने से अब कोई भी व्यक्ति हरियाणा रोडवेज की बसों से यात्रा करने के लिए टिकट खरीद की दृष्टि से इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट कर सकेंगे. इससे उन्हें अनावश्यक लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. परिवहन मंत्री ने कहा कि हरियाणा रोडवेज में सर प्लस कर्मचारी हैं इससे किलोमीटर स्कीम के तहत बसें शामिल करने से कोई दिक्कत नहीं आएगी.