हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार रेस्क्यू ऑपरेशन में एक शव बरामद, फर्जी RC मामले में प्रोडक्शन वारंट पर आतंकी, पढ़ें बड़ी खबरें - कुरुक्षेत्र जेल में गैंगवार

सार जिले के स्याहड़वा गांव में कुएं में दबे दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति के शव को बाहर निकाल लिया (Two laborers buried in the well in Hisar) गया है. पुलिस अधीक्षक करनाल गंगा राम पूनिया (SP Karnal Ganga Ram Punia) ने बताया कि फर्जी आरसी मामले में आतंकी परमिंदर को शनिवार 21 मई को 3 दिन के प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया (terrorist arrested in karnal) है. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की हरियाणा की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HARYANA
हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 23, 2022, 11:08 AM IST

1. हिसार हादसा: 25 घंटे से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन, एक शव बरामद, दूसरे की खोज में जुटी NDRF टीम

हिसार जिले के स्याहड़वा गांव में कुएं में दबे दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति के शव को बाहर निकाल लिया (Two laborers buried in the well in Hisar) गया है. सुबह लगभग साढ़े चार बजे सेना और एनडीआरएफ की टीम ने एक शव बरामद कर लिया है. वहीं दूसरे मजदूर को ढूंढने का कार्य अभी जारी (RESCUE OPERATION IN HISAR) है.

2. KARNAL: फर्जी RC मामले में 3 दिन के प्रोडक्शन वारंट पर आतंकी परमिंदर, जांच के लिए पंजाब पहुंची पुलिस

पुलिस अधीक्षक करनाल गंगा राम पूनिया (SP Karnal Ganga Ram Punia) ने बताया कि फर्जी आरसी मामले में आतंकी परमिंदर को शनिवार 21 मई को 3 दिन के प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया (terrorist arrested in karnal) है.

3. चंडीगढ़ में सफाई कर्मचारी की हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

चंडीगढ़ मनीमाजरा स्थित हाउसिंग बोर्ड चिल्ड्रन पार्क (Housing Board Children Park) के पास देर रात 4 युवकों ने सड़क पर चल रहे एक युवक को लोहे का पंच मार (one man killed in Manimajra) दिया, जिससे इसकी मृत्यु हो गई. वारदात सीसीटीवी में कैद हो चुकी है और पुलिस जांच में जुटी हुई है.

4. कुरुक्षेत्र जेल में गैंगवार! कैदियों के दो गुटों में खूनी संघर्ष, दो घायल

रविवार को कुरुक्षेत्र जेल में कैदियों के दो गुट के बीच गैंगवार (gang war in kurukshetra jail) की खबर सामने आई. इस खूनी संघर्ष में दो कैदी घायल हो गए.

5. सिरसा के भादरा पार्क में आवारा पशुओं का तांडव, बच्चों और बुजुर्गों की जान को खतरा

रविवार को भादरा पार्क में सांडों का तांडव (stray cattle fighting in sirsa) देखने को मिला. ये पार्क पहले HUDA विभाग के आधीन था, लेकिन अब ये नगर परिषद के आधीन है. नगर परिषद का इस पार्क की तरफ कोई ध्यान नहीं हैं. जिसकी वजह से शाम को सांड पार्क (bhadra park in sirsa) के अंदर आ जाते हैं और हुडदंग मचाते हैं. चूंकि यहां पर छोटे बच्चों और खासकर बुजुर्गों का आना-जाना ज्यादा होता है. इसलिए सांडों की वजह से जान का खतरा बना हुआ है.

6. पलवल मनरेगा घोटाला: पंचायत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ 6 अलग-अलग थानों में मामला दर्ज

पलवल मनरेगा घोटाला (mnrega scam in palwal) में पंचायत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. करीब 50 करोड़ रुपये के घोटाले में अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ पलवल के 6 अलग-अलग थानों में मामला दर्ज हुआ है.

7. BJP सांसद अरविंद शर्मा के बागी तेवर, सरकार पर साधा निशाना, मनीष ग्रोवर का समर्थन बताया बड़ी भूल

रविवार को बीजेपी सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा (arvind sharma bjp mp rohtak) ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पहले उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा और फिर बीजेपी नेता मनीष ग्रोवर पर तंज कसा.

8. रोहतकः भाजपा सांसद के भ्रष्टाचार के आरोपों पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर साधा निशाना

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Haryana Former CM Bhupinder Singh Hooda) ने मनोहर लाल खट्टर सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भर्तियों से लेकर निगम, शराब, रजिस्ट्री समेत हर काम में भ्रष्टाचार हो रहा है. आज खुद भाजपा सांसद के आरोपों ने साबित कर दिया है कि विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोप सच हैं.

9. हरियाणा में एनीमिया से ग्रसित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी, हैरान करने वाले हैं आंकड़े

हरियाणा में 75 प्रतिशत लोग एनीमिया से ग्रसित (anemia cases increased in Haryana) हैं. अगर पानीपत जिले की बात की जाए तो शहर के 76 प्रतिशत बच्चे, किशोर, किशोरियां और गर्भवती महिलाएं एनीमिया से ग्रस्त हैं. पानीपत जिले की अगर बात की जाए तो एनीमिया से ग्रसित गर्भवती महिलाओं की समय से पहले डिलीवरी का आंकड़ा बढ़ रहा है.

10. हरियाणा: बढ़ती गर्मी से दुधारू पशुओं में बढ़ रहे हीट स्ट्रोक के मामले, डॉक्टर से जानें कैसे रखें ख्याल

आसमान से बरसते शोलों के बीच हरियाणा के तमाम जिलों का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. आम जनजीवन गर्मी और गर्म हवाओं के चलते बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. ऐसे में पशुओं की जिंदगी पर भी बुरा असर अब पड़ने लगा है. हरियाणा पंजाब व आस-पास के कई राज्यों में पशुधन संवर्धन एवं संरक्षण पर विशेष जोर है. ऐसे में भीषण गर्मी से भैंसों व अन्य दुधारू पशुओं को गर्मी से बहुत खतरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details