गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में बीते 24 घंटे के अंदर एक के बाद एक तीन हत्या की वारदातें सामने आई हैं. लगातार हुए मर्डर की घटनाओं से जिले में दहशत का माहौल बना हुआ है. बता दें कि तीन अलग-अलग स्थनों पर बदमाशों ने घटना को अंजाम (murder in cyber city gurugram) दिया है. पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने के लाख दावे करे लेकिन बदमाशों में कानून का खौफ नहीं दिख रहा है.
पहली वारदात: महिला की हत्या:गुरुग्राम के नाथूपुर एरिया में एक महिला का आपत्तिजनक स्थिति में शव बरामद हुआ है. बदमाशों ने महिला का शव को खाली प्लॉट में फेंककर मौके से फरार हो गए. घटना में अब तक पुलिस महिला की पहचान नहीं कर पाई है. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हरियाणा में बदमाशों का आतंक, 24 घंटे में तीन हत्या से दहला गुरुग्राम. दूसरी वारदात: गुरुग्राम के रेमंड शोरूम में हत्या(Murder in Gurugram Raymond Showroom):गुरुग्राम के सदर बाजार स्थित रेमंड शोरूम से है. जहां कपड़े खरीदने आए सोहना मार्केट कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन और बीजेपी नेता सुखबीर खटाना ऊर्फ सुखी चेयरमैन की पांच अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
तीसरी वारदात: गुरुग्राम में स्क्रैप व्यापारी की हत्या:गुरुग्राम के भौड़ा कला में बाइक सवार स्क्रैप व्यापारी सुमित चौहान की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस दावा कर रही है कि मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. हत्या की इन वारदातों को लेकर विपक्ष भी अब सरकार को घेरती हुई नजर आ रही है. कांग्रेस नेता पंकज डावर का कहना है कि साइबर सिटी गुरुग्राम में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है और अपराधियों में पुलिस का कोई डर नजर नहीं आ रहा है.
यह भी पढ़ें-फतेहाबाद में महिला को चलती ट्रेन से फेंकने वाला आरोपी गिरफ्तार