गुरुग्राम: साइबर सिटी में 12वीं की छात्रा से अश्लील छेड़छाड़ का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. 18 वर्षीय की छात्रा की सोशल मीडिया के माध्यम से 21 वर्षीय युवक से दोस्ती हुई थी. आरोप है कि धीरे-धीरे कुशाल खुराना नाम का ये शख्स पीड़िता को अश्लील मैसेज के साथ-साथ जबरन अश्लील छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम देने लगा. पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
क्या है मामला ?
सोशल मीडिया पर दोस्ती करना एक 12वी क्लास की छात्रा को महंगा पड़ गया. 21 वर्षीय युवक सोशल मीडिया पर ही छात्रा को अश्लील मैसेज और उसका पीछा कर उसके साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम देने लगा और जब पीड़िता ने उसका विरोध किया तो आरोपी कुशाल खुराना ने सोशल मीडिया पर ही पीड़िता को जान से मारने की धमकी तक दे डाली.