हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: छेड़छाड़ के विरोध पर 12वीं क्लास की छात्रा को जान से मारने की धमकी - छेड़छाड़ का विरोध

सोशल मीडिया पर दोस्ती करना एक 12वी क्लास की छात्रा को महंगा पड़ गया. 21 वर्षीय युवक सोशल मीडिया पर ही छात्रा को अश्लील मैसेज और उसका पीछा कर उसके साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम देने लगा और जब पीड़िता ने उसका विरोध किया तो आरोपी कुशाल खुराना ने सोशल मीडिया पर ही पीड़िता को जान से मारने की धमकी तक दे डाली.

Threat to kill 12th class student
12वीं क्लास की छात्रा को जान से मारने की धमकी

By

Published : Jan 22, 2020, 9:04 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 9:15 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी में 12वीं की छात्रा से अश्लील छेड़छाड़ का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. 18 वर्षीय की छात्रा की सोशल मीडिया के माध्यम से 21 वर्षीय युवक से दोस्ती हुई थी. आरोप है कि धीरे-धीरे कुशाल खुराना नाम का ये शख्स पीड़िता को अश्लील मैसेज के साथ-साथ जबरन अश्लील छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम देने लगा. पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

क्या है मामला ?

सोशल मीडिया पर दोस्ती करना एक 12वी क्लास की छात्रा को महंगा पड़ गया. 21 वर्षीय युवक सोशल मीडिया पर ही छात्रा को अश्लील मैसेज और उसका पीछा कर उसके साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम देने लगा और जब पीड़िता ने उसका विरोध किया तो आरोपी कुशाल खुराना ने सोशल मीडिया पर ही पीड़िता को जान से मारने की धमकी तक दे डाली.

छेड़छाड़ के विरोध पर 12वीं क्लास की छात्रा को जान से मारने की धमकी

जमानत मिली

पुलिस ने आरोपी 21 वर्षीय खुशाल खुराना को अदालत में पेश किया. जहां उसे जमानत दे दी गई है. वहीं साइबर सिटी में छेड़छाड़ का ये पहला मामला नहीं हुआ है. इससे पहले भी सोशल मीडिया के माध्यम से युवतियों और लड़कियों को कहीं बार ऐसी ही परेशानियों से दो-चार होना पड़ा है. लेकिन बावजूद इसके वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर आने वाले लोगों के स्वागत के लिए बनेंगे 4 द्वार, नगर निगम कर रहा तैयारी

Last Updated : Jan 22, 2020, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details