हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

स्नेचर ने ऑटो में बैठी महिला से छीना मोबाइल, बचाने की कोशिश में ऑटो से नीचे गिरी पीड़ित - गुरुग्राम में फोन स्नेचिंग

गुरुग्राम में महिला के हाथ से एक बाइक सवार स्नेचर फोन छीनकर फरार हो (theft in gurugram) गया. ऑटो में बैठी महिला ने जब विरोध किया तो छीना-झपटी में महिला ऑटो से नीचे गिर गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं.

theft in gurugram
स्नेचर से लड़ते हुए चलती ऑटो से गिरी महिला

By

Published : Sep 15, 2022, 8:05 PM IST

गुरुग्राम:गुरुग्राम में चोरी (theft in gurugram) की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को साइबर सिटी गुरुग्राम में स्नेचर महिला का फोन छीनकर फरार हो गया. फोन छीन रहे एक बाइक सवार से लड़ते हुए महिला चलती ऑटो रिक्शा से नीचे गिर गई. ऑटो से गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

घटना गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित सेक्टर 42-43 मेट्रो स्टेशन के पास की है. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. महिला एक निजी कंपनी में मैनेजर के तौर पर काम करती है. रविवार को महिला रात के 9:30 बजे के करीब अपने ऑफिस से घर जा रही थी. उस समय बाइक सवार युवक ने घटना को अंजाम दे दिया. पीड़ित महिला का कहना है कि 2 दिन तक उसे होश तक नहीं आया. उसके आंख, हाथ और पैर में काफी चोटें आई हैं. महिला दो दिन तक गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती रही.

सेक्टर-56 की रहने वाली महिला कीरतकौर कौसर जब सेक्टर-42 में रेपिड मेट्रो स्टेशन पहुंची तो बाइक सवार एक व्यक्ति ऑटो के पास आया और उसका फोन छीनने लगा. महिला ने विरोध करके फोन बचाने की कोशिश की तो वो ऑटो से गिर गई. जबकि हेलमेट पहने बाइकर फोन लेकर भागने में सफल रहा. पीड़ित महिला ने कहा कि गुरुग्राम एक असुरक्षित शहर है. पुलिस ने फिलहाल अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. गुरुग्राम में फोन स्नेचिंग (phone snatching in gurugram) मामले में पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details