गुरुग्राम: करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान अभी छोटे हैं लेकिन हमेशा खबरों में बने रहते हैं. अक्सर तैमूर की कोई फोटो या वीडियो वायरल होती रहती है. अब तैमूरअपने मम्मी पापा के साथ पटौदी की गलियों में घूमते नजर आए.
Video: तैमूर अली खान पटौदी में पहुंचे गाय भैंसे देखने, सैफ और करीना को लेकर घूमे गलियों में - haryana
फ अली खान ने तैमूर को कंधे पर बैठाया हुआ है और गलियों में घूम रहे हैं. वहीं एक घर के सामने रूक कर सैफ एक महिला से कहते हैं कि नमस्ते तैमूर आपकी गाय देखने के लिए आया है. महिला जवाब में कहती हैं कि हां देख लीजिए.
तैमूर अली खान पटौदी में पहुंचे गाय भैंसे देखने
वीडियो में देखा जा सकता है कि सैफ अली खान ने तैमूर को कंधे पर बैठाया हुआ है और गलियों में घूम रहे हैं. वहीं एक घर के सामने रूक कर सैफ एक महिला से कहते हैं कि नमस्ते तैमूर आपकी गाय देखने के लिए आया है. महिला जवाब में कहती हैं कि हां देख लीजिए.