हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

70 लाख की स्वीपिंग मशीन से साफ होंगी सोहना की सड़कें - Sohna Sanitation Campaign

सोहना में अब 70 लाख की स्वीपिंग मशीन की सहायता से शहर की सड़कों को साफ-सुथरा बनाया जाएगा. इस मशीन का उद्घाटन सोहना विधायक कुँवर संजय सिंह की पत्नी वंदना सिंह ने किया.

Road cleaning will be done with the help of sweeping machine in Sohna
70 लाख की सहयता से साफ सुथरी होगीं सोहना की सड़कें

By

Published : Jun 2, 2020, 7:37 AM IST

गुरुग्राम: स्वच्छता अभियान के तहत सोहना नगर परिषद को सरकार ने 70 लाख रुपये की लागत से बनी एक स्वीपिंग मशीन उपलब्ध कराई है. जिसका उद्घाटन सोहना विधायक कुँवर संजय सिंह की पत्नी वंदना सिंह ने किया. इस मशीन की सहायता से रात के समय सड़कों की सफाई की जाएगी. इस मशीन की सहायता से सड़कों पर पानी का भी छिड़काव किया जाएगा. ताकि सड़कों को पूरी तरह से स्वच्छ बनाया जा सके.

नगर परिषद के एक्सईएन अजय पंघाल ने बताया कि रात के समय सड़कों को मशीन की सहायता से साफ करने का काम किया जाएगा. जो रोजाना करीब 20 किलोमीटर तक की सड़क को साफ करेगी. मशीन की सहायता से सड़कों पर पानी का भी छिड़काव किया जाएगा. ताकि सड़कों को पूरी तरह से स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके.

70 लाख की स्वीपिंग मशीन से साफ होंगी सोहना की सड़कें

वंदना सिंह ने बताया कि सोहना विधानसभा की जनता ने हमें सोहना तावडू विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी है. उस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा लोगों के लिए दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की योजनाओं के साथ-साथ कस्बे को स्वच्छ बनाने के लिए सोहना नगर परिषद और तावडू नगर पालिका के लिए अनेक योजनाएं ला रहे हैं. ताकि शहर को पूरी तरह स्वच्छ रखा जा सके.

ये भी पढ़िए:'भारतीय सीमा में घुसपैठ के दुस्साहस पर क्यों मौन बैठी है मोदी सरकार'

स्वच्छता अभियान के चलते सोहना नगर परिषद को सरकार ने एक स्वीपिंग मशीन उपलब्ध कराई है. जिसका उद्घाटन सोहना विधायक की पत्नी ने किया. इस मौके पर नगर परिषद के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे. अधिकारियों ने बताया कि स्वीपिंग मशीन की सहायता से रात के समय सड़कों को साफ करने का काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details