गुरुग्राम: साइबर सिटी में शनिवार रात एक कार चालक ने जमकर उत्पात मचाया और फिर पुलिस बेरिकेड्स को तोड़ते हुए फरीदाबाद की ओर फरार हो गया. इस दौरान एक होमगार्ड भी घायल हो गया. पुलिस ने गाड़ी बरामद कर चालक फरीदाबाद निवासी शिवम को गिरफ्तार कर लिया है.
ग्वाल पहाड़ी चौकी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल हरीश कुमार ने डीएलएफ फेज वन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 30 नवंबर की रात फरीदाबाद रोड पर ग्वाल पहाड़ी मोड़ नाके पर दूसरे पुलिस कर्मियों के साथ ड्यूटी पर तैनात था.
गुरुग्राम में एक फॉर्च्यूनर चालक ने शनिवार देर रात जमकर कोहराम मचाया. ये भी पढ़ें:- हैदराबाद की महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए फरीदाबाद में वकीलों ने निकाला कैंडल मार्च
रात करीब साढ़े 12 बजे एक फॉर्च्यूनर तेज रफ्तार में नाके की ओर से आई. इससे पहले वहीं पर बाइक चालक को कार चालक ने हिट कर दिया. इसके बाद नाका तोड़ते हुए वहां पर तैनात गार्ड विकास को घायल कर दिया. पुलिस की ओर से इशारा करने के बाद भी वह नहीं रुका और बैरिकेड्स तोड़ते हुए भाग गया.
इस मामले में गार्ड विकास का पैर टूट गया और अन्य जगहों पर चोट आई. कार का रजिस्ट्रेशन नंबर दिल्ली का था. पुलिस ने इस बारे में शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. घायलों को निकट के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. पुलिस ने गाड़ी को बरामद कर चालक फरीदाबाद निवासी शिवम को फरीदाबाद रोड से गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़िए:बढ़ते महिला अपराध पर हरियाणा महिला आयोग गंभीर, लिखा मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र