हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में सीएए के समर्थन में निकाला गया मार्च, 'किसी धर्म को खतरा नहीं' - gurugram news

देश नागरिकता संशोधन कानून पर दो हिस्सों में बंट गया है. जहां एक ओर देश भर में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध हो रहा है. वहीं दूसरी ओर अब लोग इस कानून के पक्ष में आ गए हैं.

support march for citizenship amendment act in gurugram
गुरुग्राम में सीएए के समर्थन में निकाला गया मार्च

By

Published : Dec 22, 2019, 5:48 PM IST

गुरुग्राम: नागरिकता संशोधन कानून का देश भर में विरोध हो रहा है. नागरिकता कानून के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं और हिसंक प्रदर्शन किए जा रहे हैं. वहीं अब कई लोग इस कानून के समर्थन में भी खुलकर सामने आ गए हैं. साइबर सिटी में सीएए के समर्थन में सामाजिक संगठनों ने एक शांतिपूर्ण पैदल मार्च निकाला. ये पैदल मार्च गुरुग्राम के अग्रवाल धर्मशाला से होते हुए सदर बाजार तक पहुंचा.

लोगों ने निकाला मार्च

मार्च में शामिल लोगों ने बताया कि देश को सीएए और एनआरसी जैसे कानूनों को जरूरत है. लोगों ने कहा इस कानून को देश में गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि भारत देश में हर व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. देश में सीएए और एनआरसी दोनों कानून होने चाहिए. जो भी इनके अंतर्गत नहीं आते हैं. जो देश में घुसपैठ करते हैं. उन सब को बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए. चाहे वो किसी भी धर्म का हो.

गुरुग्राम में सीएए के समर्थन में निकाला गया मार्च, देखें वीडियो

आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे लोग इसे काला कानून और संविधान के खिलाफ बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि सरकार इस कानून को वापस ले.

क्या है नागरिकता संशोधन कानून?

नागरिकता संशोधन कानून के मुताबिक बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हिंदुओं के साथ ही सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाइयों के लिए बगैर वैध दस्तावेजों के भी भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है.

ये भी पढ़ें- सोनिया और प्रियंका गांधी पर देश में नफरत फैलाने का मुकदमा दर्ज होना चाहिए: अनिल विज

ABOUT THE AUTHOR

...view details