हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सुभाष बराला ने कहा- नागरिकता संशोधन कानून का विरोध विपक्ष द्वारा प्रायोजित - गुरुग्राम समाचार

नागरिकता संशोधन कानून का देश भर में विरोध हो रहा है. इस विरोध को सुभाष बराला ने विपक्ष द्वारा प्रायोजित बताया है.

subhash barala comment on citizen amendment act
सुभाष बराला, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

By

Published : Dec 21, 2019, 7:29 PM IST

गुरुग्राम: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि सीएए के विरोध में विरोधियों के पास कोई भी जवाब नहीं है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ठीक दिशा में आगे बढ़ रहा है ये पूरा आंदोलन विपक्ष के द्वारा प्रायोजित है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की पांव तले की जमीन अब खिसक चुकी है.

मुस्लिमों को डरने की जरूरत नहीं- बराला

उन्होंने ये भी कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाले मुस्लिमों को डरने की जरूरत नहीं है. विपक्ष चाहता है कि दूसरे देशों के बहुसंख्यक लोगों को भी भारत में रहने की अनुमति दी जाए. विपक्ष देश की आत्मा का अपमान कर रहा है. जो गांधी जी के नाम की राजनीति करते हैं आज उसी गांधी जी का अपमान कर रहे हैं.

सुभाष बराला ने कहा- नागरिकता संशोधन कानून का विरोध विपक्ष द्वारा प्रायोजित

हरियाणा में प्रशासन सतर्क- बराला
ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने ये भी कहा कि हरियाणा के मुस्लिम समझते हैं कि सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट के आने से उनके किसी भी प्रकार के अधिकारों का हनन नहीं हो रहा है. उनके अधिकार जो पूर्व में सुरक्षित थे भविष्य में भी उनके अधिकार सुरक्षित रहेंगे. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि हरियाणा में किसी भी प्रकार की कोई भी गड़बड़ नहीं होने वाली है. प्रशासन ने पूरी तरह शांति व्यवस्था बनाए हुई है.

बता दें कि साइबर सिटी मे किंगडम ऑफ ड्रीम्स में चल रहे बाल महोत्सव कार्यक्रम में हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला पहुंचे थे. जहां उन्होंने बच्चों का हौसला अफजाई करते हुए छात्र और छात्राओं को सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें-CAA पर अभिनेत्री परिणीति के ट्वीट के बाद हरियाणा में क्यों मचा बवाल, जानें पूरा सच

ABOUT THE AUTHOR

...view details