हरियाणा

haryana

केंद्र सरकार से साझा की गई यूक्रेन में फंसे हरियाणा के 750 लोगों की डीटेल- सीएम मनोहर लाल खट्टर

By

Published : Feb 26, 2022, 10:15 PM IST

गुरुग्राम में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सरकार यूक्रेन में फंसे लोगों (haryana students stranded in Ukraine) को वापस लने के लिए चिंतित है. हरियाणा सरकार केंद्र सरकार के साथ लगातार तालमेल बनाए हुए हैं. लोगों की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है.

Indian students stranded in Ukraine
सीएम मनोहर लाल खट्टर

गुरुग्राम: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि यूक्रेन में फंसे लोगों को सुरक्षित भारत वापसी के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. यूक्रेन के पड़ोसी देशों से संपर्क कर लोगों को एअरलिफ्ट करने की तैयारी की गई है. शुक्रवार की शाम को यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में फंसे (haryana students stranded in Ukraine) प्रदेश के लगभग 750 लोगों की जानकारी केंद्र सरकार को मुहैया कराई गई है.


दरअसल, सीएम मनोहर लाल खट्टर शनिवार को गुरुग्राम (Cm Manohar Gurugram tour) में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि सरकार यूक्रेन में फंसे नागरिकों को वापस लाने के लिए चिंतित है और मामले पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद देश के लोगों की सुरक्षा के मुद्दे पर रूस के प्रधानमंत्री से बात की है. केंद्र और राज्य सरकार भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. इसके लिए केंद्र सरकार के माध्यम से यूक्रेन के पड़ोसी देशों से संपर्क किया जा रहा है, ताकि नागरिकों को सुरक्षित एयरलिफ्ट किया जा सके.

सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार केंद्र सरकार के साथ लगातार तालमेल बनाए हुए हैं और प्रदेश के यूक्रेन में फंसे (Indian students stranded in Ukraine) लोगों के संबंध में जो भी जानकारी प्राप्त हो रही है उसे तुरंत भारत सरकार के साथ साझा किया जा रहा है. लोगों की सुविधा के लिए हरियाणा सरकार ने कंट्रोल रूम स्थापित किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details