गुरुग्राम: सोनाली फोगाट मौत (Sonali Phogat Death) की गुत्थी सुलझने की बजाए और उलझती जा रही है. जिस खबर को लगातार ETV भारत प्रमुखता से दिखा रहा था अब उस खबर पर मुहर लग गई है. सुधीर सांगवान ने जब गुरुग्राम में फ्लैट किराए पर लिया था तो उसने रेजिडेंट इंफॉर्मेशन फॉर्म में सोनाली फोगाट को अपनी पत्नी बताया था लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर उसने यह झूठ क्यों बोला?
दरअसल सेक्टर 102 स्थित ग्रीन्स सोसाइटी गुरुग्राम (Green Society Gurugram) में जब भी कोई व्यक्ति फ्लैट किराए पर लेता है तो उसे रेंट एग्रीमेंट के साथ-साथ रेजिडेंट इनफार्मेशन फॉर्म भी भरना होता है. इस फॉर्म में उन तमाम लोगों की जानकारी देनी होती है जो उस फ्लैट में रहते हैं. वहीं, जब सुधीर सांगवान ने इस फ्लैट को किराए पर लिया था तो उसमें रेजिडेंट इंफॉर्मेशन फॉर्म में सोनाली फोगाट को अपनी पत्नी बताया था. ETV भारत के पास उस फॉर्म की कॉपी है. इसमे साफ पता चल रहा है कि सुधीर ने रेजिडेंट वाले कॉलम में सोनाली फोगाट को अपनी पत्नी बताया है. बहरहाल गोवा पुलिस इस फ्लैट पर जांच कर चुकी है. लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर सुधीर सांगवान ने यह झूठ क्यों बोला? यह आने वाला वक्त ही बता सकता है.
गौरतलब है कि गोवा पुलिस पिछले करीब एक हफ्ते से हरियाणा में है, इस दौरान गोवा पुलिस हिसार में सोनाली फोगाट के घर और फार्महाउस की जांच कर चुकी है. पुलिस सुधीर सांगवान के घर रोहतक भी गई थी और रविवार को गोवा पुलिस की टीम गुरुग्राम पहुंची और सेक्टर 102 की ग्रींस सोसाइटी के फ्लैट नंबर 901 की तलाशी (sonali phogat property) ली थी. इस फ्लैट को सुधीर सांगवान ने किराए पर ले रखा था और सोनाली फोगाट भी यहां रहती थी. इस फ्लैट से गोवा पुलिस को कुछ दस्तावेज, पासपोर्ट, 16 हजार नकद और ज्वैलरी मिली थी. गोवा पुलिस ने सभी सामान जब्त कर लिया था. इसके बाद सोसाइटी के बेसमेंट में खड़ी सोनाली फोगाट की सफारी गाड़ी की भी जांच की थी.