गुरुग्राम: सोनाली फोगाट की हत्या मामले में गोवा पुलिस की जांच छठे दिन भी हरियाणा में जारी (Sonali Phogat murder investigation) रही. हरियाणा के गुरुग्राम में गोवा पुलिस ने सोमवार को भी पूरे दिन छानबीन की. गोवा पुलिस सुबह सबसे पहले गुरुग्राम कोर्ट में पहुंची और उसके बाद एक बार फिर गुरुग्राम के सेक्टर 102 स्तिथ गुड़गांव ग्रीन्स सोसायटी के फ्लैट नंबर 901 में गई.
मिली जानकारी के अनुसार गोवा पुलिस ने गुरुग्राम कोर्ट पहुंचकर (Goa Police reached Gurugram) जो समान सेक्टर 102 के फ्लैट से बरामद किया था उसको जज के सामने सील किया गया. हालांकि गोवा पुलिस के इंस्पेक्टर टेरन डिस्कोस्टा ने कहा कि अभी जांच चल रही है. जिस तरह की लीड हमें मिल रही है उसी के हिसाब से छानबीन की जा रही है. इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी सकती.
बीते 2 दिनों से गोवा पुलिस गुरुग्राम में ही जांच कर रही है. जहां रविवार को गोवा पुलिस ने सेक्टर 102 फ्लैट पर 5 घंटे की पड़ताल की थी. उसके बाद आज गोवा पुलिस ने फिर उस फ्लैट पर पहुंचकर जांच की. हालांकि गोवा पुलिस की इस जांच से सोनाली फोगाट के परिजन संतुष्ट नहीं हैं. परिजन अभी भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.
बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की 23 अगस्त को गोवा के एक क्लब में मौत (Sonali Phogat murder case) हो गई थी. उनकी हत्या के आरोप में गोवा पुलिस ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और दोस्त सुखविंदर को गिरफ्तार किया है. हत्या वाले दिन से ही सोनाली का परिवार इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहा है. एक बार फिर सोनाली की 15 वर्षीय बेटी यशोधरा ने ट्वीट करके अपनी मां की मौत की जांच सीबीआई को हैंडओवर करने की मांग की है.