हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Sonali Phogat murder case: गुरुग्राम में सोनाली के फ्लैट में 2 दिन से जांच जारी, कल फिर होगी छानबीन - Sonali phogat Gurugram flat

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट हत्याकांड (Sonali Phogat murder investigation) की मिस्ट्री अभी नहीं सुलझी. गोवा पुलिस पिछले 6 दिन से हरियाणा में जांच कर रही है. पहले हिसार के बाद दो दिन से गुरुग्राम में सोनाली के फ्लैट पर छानबीन कर रही है. गुरुग्राम के फ्लैट से ही सुधीर सांगवान और सोनाली आखिरी बार गोवा के लिए एयरपोर्ट निकले थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 5, 2022, 10:01 PM IST

गुरुग्राम: सोनाली फोगाट की हत्या मामले में गोवा पुलिस की जांच छठे दिन भी हरियाणा में जारी (Sonali Phogat murder investigation) रही. हरियाणा के गुरुग्राम में गोवा पुलिस ने सोमवार को भी पूरे दिन छानबीन की. गोवा पुलिस सुबह सबसे पहले गुरुग्राम कोर्ट में पहुंची और उसके बाद एक बार फिर गुरुग्राम के सेक्टर 102 स्तिथ गुड़गांव ग्रीन्स सोसायटी के फ्लैट नंबर 901 में गई.

मिली जानकारी के अनुसार गोवा पुलिस ने गुरुग्राम कोर्ट पहुंचकर (Goa Police reached Gurugram) जो समान सेक्टर 102 के फ्लैट से बरामद किया था उसको जज के सामने सील किया गया. हालांकि गोवा पुलिस के इंस्पेक्टर टेरन डिस्कोस्टा ने कहा कि अभी जांच चल रही है. जिस तरह की लीड हमें मिल रही है उसी के हिसाब से छानबीन की जा रही है. इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी सकती.

बीते 2 दिनों से गोवा पुलिस गुरुग्राम में ही जांच कर रही है. जहां रविवार को गोवा पुलिस ने सेक्टर 102 फ्लैट पर 5 घंटे की पड़ताल की थी. उसके बाद आज गोवा पुलिस ने फिर उस फ्लैट पर पहुंचकर जांच की. हालांकि गोवा पुलिस की इस जांच से सोनाली फोगाट के परिजन संतुष्ट नहीं हैं. परिजन अभी भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की 23 अगस्त को गोवा के एक क्लब में मौत (Sonali Phogat murder case) हो गई थी. उनकी हत्या के आरोप में गोवा पुलिस ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और दोस्त सुखविंदर को गिरफ्तार किया है. हत्या वाले दिन से ही सोनाली का परिवार इस हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहा है. एक बार फिर सोनाली की 15 वर्षीय बेटी यशोधरा ने ट्वीट करके अपनी मां की मौत की जांच सीबीआई को हैंडओवर करने की मांग की है.

यशोधरा (Sonali Daughter Yashodhara) ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और हरियाणा मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) को भी टैग किया है. इसके अलावा यशोधरा ने अपनी मांग के लिए #justiceforsonali भी शुरू किया है. इससे पहले सोनाली की बेटी यशोधरा सीबीआई जांच की मांग को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मिल चुकी हैं. यशोधरा के साथ उनकी मौसी और सोनाली की बहन, सोनाली के जीजा अमन पुनिया और सोनाली के भाई रिंकू ढाका भी मौजूद थे. यशोधरा इससे पहले सोशल मीडिया पर नहीं थीं. उन्होंन इसी महीने सितंबर में ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाया है.

सोनाली फोगाट मर्डर केस की जांच करने के लिए गोवा पुलिस पुलिस की टीम पिछले 6 दिन से हरियाणा में है. गोवा पुलिस ने सोमवार को भी गुरुग्राम (Goa Police team in gurugram) में सोनाली के फ्लैट की छानबीन की. बताया जा रहा है कि सोनाली फोगाट के फ्लैट में मिले दस्तावेजों की जांच के लिए पुलिस गुरुग्राम कोर्ट भी पहुंची. रविवार को गोवा पुलिस को सोनाली के फ्लैट से कुछ दस्तावेज भी मिले थे. गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट और सुधीर सांगवान के बैंक अकाउंट की भी जानकारी ले चुकी है.

ये भी पढ़ें- सोनाली फोगाट हत्याकांड: बेटी यशोधरा ने PMO से की CBI जांच की गुहार, ट्विटर पर चलाया #justiceforsonali अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details