हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सोनाली फोगाट के गुरुग्राम फ्लैट की क्या है सच्चाई, सुनिए RWA अध्यक्ष का बयान

गुरुग्राम में सोनाली फोगाट ने एक फ्लैट किराये पर लिया था. बताया जा रहा है कि गोवा जाने से पहले सोनाली यहां आई थीं. इसी फ्लैट पर उन्होंने अपनी गाड़ी पार्क की थी. उसके बाद कैब से वो एयर पोर्ट निकल गईं. सोनाली के साथ सुधीर सांगवान भी था.

सोनाली फोगाट गुरुग्राम फ्लैट
सोनाली फोगाट गुरुग्राम फ्लैट

By

Published : Aug 29, 2022, 10:49 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 11:13 PM IST

गुरुग्राम: सेक्टर 102 स्थित गुड़गांव ग्रीन्स सोसायटी के फ्लैट नंबर 901 को सुधीर सांगवान और सोनाली फोगाट ने किराए (Sonali Phogat Gurugram Flat) पर लिया था. जी हां इस बात की पुष्टि सोसाइटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष संदीप फोगाट ने की है. संदीप फोगाट ने बताया है कि 1 जून 2022 को सुधीर सांगवान ने ही इस फ्लैट को 22 हजार रुपये प्रति महीने किराए पर लिया था. इस फ्लैट में सुधीर सांगवान के साथ सोनाली फोगाट भी रहती थी.

दरअसल संदीप फोगाट वो शख्स हैं जिन्होंने सुधीर सांगवान और सोनाली फोगाट को यह फ्लैट रेंट पर दिलाया था. संदीप की मानें तो जब सुधीर सांगवान यह फ्लैट देखने आया था तो उसके साथ सोनाली फोगाट, सोनाली फोगाट की बेटी और पीएसओ भी सोसाइटी में आए थे. सभी ने फ्लैट फाइनल करने के बाद किराए पर लिया था. संदीप फोगट की मानें तो बीते 3 महीनों में सोनाली फोगाट 3 से 4 बार इस फ्लैट में आ चुकी हैं. अधिकतर सुधीर सांगवान ही उस फ्लैट पर रहा करता था.

सोनाली फोगाट के गुरुग्राम फ्लैट की क्या है सच्चाई, सुनिए RWA अध्यक्ष का बयान

यही नहीं सोनाली फोगाट की बेटी भी इस फ्लैट में कई दिन तक रह चुकी है. गुड़गांव ग्रीन का यह वही फ्लैट है जहां गोवा जाने से पहले सुधीर सांगवान और सोनाली फोगाट अपनी गाड़ी खड़ी कर कर गए थे. वह अपनी सफारी गाड़ी यहां खड़ी कर कैब से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए थे. 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की गोवा में मौत हो गई थी. गोवा पुलिस के मुताबिक सोनाली के ड्रिंक में कुछ मिलाकर पिलाया गया था. इस मामले में पुलिस लगाता छानबीन कर रही है. जांच के सिलसिले में गोवा पुलिस हरियाणा भी आयेगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा ने गोवा सरकार को लिखा पत्र, Sonali Phogat Murder Case की जांच सीबीआई से कराने की मांग

Last Updated : Aug 29, 2022, 11:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details