गुरुग्राम: आतंकियों से लोहा लेते हुए हरियाणा का एक और लाल जम्मू-कश्मीर में शहीद हो गया. जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले में रविवार को मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी भी मारा गया है. वहीं सोहना के दमदमा गांव के निवासी 29 वर्षीय सिपाही राज सिंह खटाना शहीद हो गए.
सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डोडा शहर से 26 किलोमीटर दूर गुंडाना इलाके के पोस्ता-पोत्रा गांव में एक अभियान चलाया. छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं. इसी बीच सिपाही राज सिंह खटाना गंभीर रूप से घायल हो गए. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी जान चली गई. इस दौरान मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया.