गुरुग्राम:सोहना नगर परिषद ने अवैध रूप से परिषद की जमीन पर कब्जा करने वालों और बिना नक्शा पास कराए निर्माण करने वाले लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. नगर परिषद ने 40 लोगों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. बताया जा रहा है कि जवाब नहीं देने वाले लोगों के खिलाफ परिषद की ओर से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
अवैध निर्माणकर्ताओं को नोटिस
नगर परिषद द्वारा ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है. जिन्होंने परिषद की जमीन पर अवैध कब्जा कर निर्माण किया है या फिर बिना नक्शा पास कराए निर्माण किया जा रहा है. नगर परिषद के भवन निरीक्षक ने बताया कि 28 लोगों को नोटिस दिए गए हैं. जो बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से भवन निर्माण कर रहे हैं. वहीं 12 ऐसे लोगों को नोटिस दिए गए हैं. जिन्होंने अवैध रूप से नगर परिषद की जमीन पर अपना कब्जा कर भवन निर्माण कर रहे हैं. सभी को एक सप्ताह का नोटिस दिया गया है.
सोहना में अवैध निर्माण को लेकर 40 लोगों को नोटिस नगर परिषद अधिकारी की अपील
नगर परिषद के अधिकारी का कहना है कि नोटिस का जवाब नहीं देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. नगर परिषद के अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना नक्शा पास कराए निर्माण कार्य न कराएं. नक्शा पास करवाने के बाद ही निर्माण कार्य करवाएं.
गौरतलब है कि परिषद द्वारा पूर्व में भी अवैध रूप से निर्माण करने वाले लोगों को नोटिस भेजे गए थे. जिनमें अधिकतर या तो नगर पार्षद थे या फिर राजनीतिक पार्टियों से संबंध रखने वाले लोग, लेकिन अभी तक परिषद द्वारा इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है.
नगर परिषद पर गंभीर आरोप
लोगों का कहना है कि परिषद सिर्फ उन गरीब और बेसहारा लोगों पर अपना डंडा चलता है. जिन्होंने अवैध कॉलोनियों में 20, 30, 50 और 100 गज के प्लाट खरीदे हुए हैं. परिषद प्रसाशन उन लोगों की गिरेवान तक नहीं पहुंच पाता है जो जमकर अवैध निर्माण करने में जुटे हुए हैं. लोगों का कहना है कि परिषद के अधिकारी उक्त लोगों के साथ मिली भगत कर गुपचुप तरीके से नोटिस देकर अपनी प्रक्रिया पूरी कर देते हैं.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में 62 फीसदी महिलाएं एनीमिया की शिकार, शादी की उम्र बढ़ने से क्या बदलेगी जिंदगी?