गुरुग्राम:मानसून में डेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ जाता है. अगर बात सोहना की करें तो यहां हर साल डेंगू और मलेरिया के काफी केस देखने को मिलते हैं. बावजूद इसके प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया था. ईटीवी भारत ने जब खबर को प्रमुखता से दिखाया तब जाकर डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग कुंभकर्णी नींद टूटी. नींद से जागने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को डेंगू और मलेरिया से बचाने के लिए फॉगिंग और पानी जमा होने वाले स्थानों पर दवाई डालनी शुरू कर दी है, ताकि मच्छरों के लारवा को खत्म किया जा सके.
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव-गांव जाकर बुखार से पीड़ित लोगों के सैंपल ले रही है. इतना ही नहीं बुखार के मरीजों को दवाइयां भी बांट रही है. जिससे ग्रामीण इलाके में तेजी से फेल रहे मलेरिया और डेंगू के मरीजों में कमी आई है.