हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सोहना क्राइम टीम ने दो वाहन समेत 370 अवैध शराब जब्त किए, तीन आरोपी गिरफ्तार - gurugram

सोहना क्राइम टीम ने मिले सूचना के आधार पर अवैध शराब से भरे दो वाहनों को पकड़ा हैं. इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है.पुलिस ने बताया कि वे शराब को यूपी लेकर जा रहे थे.

Illegal liquor

By

Published : Jul 24, 2019, 11:54 PM IST

गुरुग्राम:सोहना क्राइम टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने दो वाहन सहित तीन लोगों को किया गिरफ्तार. बताया जा रहा है कि लगभग अवैध शराब कि 370 पेटियां इन वाहनों से बरामद किया है.

देखें वीडियो

यूपी लेकर जा रहे थे अवैध शराब

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इस शराब को रेवाड़ी से यूपी लेकर जा रहे थे. क्राइम ब्रांच ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

शराब की 370 पेटियां बरामद

पुलिस ने सूचना के आधार पर एक गाड़ी को सोहना पलवल रोड पर तो दूसरी गाड़ी को सोहना बल्लबगढ़ रोड पर नाकेबंदी कर इनको पकड़ा और वहीं पुलिस ने एक गाड़ी से 150 पेटी तो दूसरी गाड़ी से 170 अवैध शराब की पेटियां बरामद की.

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

क्राइम टीम ने आरोपियों के खिलाफ सोहना थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करा दिया. टीम की कोशिश है कि इन आरोपियों से पूछताछ कर इस मामले से जुड़े और जानकारी ली जाए कि इसमें और कितने लोग और लिप्त हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details