गुरुग्राम:सोहना में कोरोना के कहर को देखते हुए शिविर लगाकर इम्यूनिटी पावर बढ़ाने की दवाई वितरित की गई. ये शिविर उन्नति चैरिटेबल ट्रस्ट की अगुवाई में रोटरी क्लब गुरुग्राम के सौजन्य से लगाया गया. जहां डॉक्टर के.के राव ने लोगों को दवाई के फायदे बताए. वहीं शिविर के समापन के बाद सोहना सिटी, सदर और अपराध शाखा के पुलिस थानों में भी दवाई वितरित की.
सोहना में कोरोना से लड़ने के लिए बांटी गई इम्युनिटी बढ़ाने की दवाई - सोहना दवाई वितरित की गई
सोहना में कोरोना के बताव के लिए इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दवाई वितरित की गई. इस दौरान लोगों को दवाई के फायदे भी बताए गए.
![सोहना में कोरोना से लड़ने के लिए बांटी गई इम्युनिटी बढ़ाने की दवाई Social organization distributed medicines to increase immunity power in Sohna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8353594-thumbnail-3x2-soh4.jpg)
सोहना में कोरोना से लड़ने के लिए बांटी गई इम्युनिटी बढ़ाने की दवाई
सोहना में कोरोना से लड़ने के लिए बांटी गई इम्युनिटी बढ़ाने की दवाई
बता दें कि कोरोना काल मे उन्नति रोटरी रसोई द्वारा गरीब और बेसहारा लोगों के लिए खाना, राशन, कपड़े, चप्पल, तेल, साबुन, मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया जा रहा है. इस मौके पर उन्नति चैरिटेबल ट्रस्ट की चेयरपर्सन बबीता यादव, सीईओ बलबीर सिंह गबदा, मैनेजर कामनी शर्मा, सचिव रविंद्र सिंगला, रोटटी क्लब से मनीष खुल्लर, उन्नाति रोटरी रसोई की वॉलिंटियर सुमन, रजनी मुख्यरूप से मौजूद रहे.
ये भी पढ़े:हरियाणा में लगातार सुधर रहा है रिकवरी रेट, हॉट स्पॉट जिलों में 90 फीसदी मरीज हुए स्वस्थ