गुरुग्राम: सोहना की सामाजिक संस्था उन्नति चेरिटेबल ट्रस्ट ने एक नई पहल की शुरुआत करते हुए दुकानदारों और खरीददारों को पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने की शपथ दिलाई, वहीं शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को कपड़े के थैले भी वितरित किए.
वहीं इस दौरान उन्नति चेरीटेबल ट्रस्ट की चेयरपर्सन बबीता यादव ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा लगातार बाजार के मुख्य स्थानों पर जाकर कपड़े के थैले वितरित करने और लोगों से पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने की अपील की जा रही है. उन्होंने बताया कि पॉलिथीन की समस्या को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी लगातार देशवासियों से पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की जा रही है.