गुरुग्राम: साइबर सिटी में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज गुरुग्राम में ही हैं. वहीं बीते 24 घंटों के अंदर गुरुग्राम में कोरोना के कारण 6 मरीजों की मौत हो गई है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इसके अलावा जिले में सोमवार को 102 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
गुरुग्राम में लगातार बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण
गुरुग्राम जिले में कोरोना से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बीते 24 घंटों में कोरोना से 6 मौतों के बाद गुरुग्राम में कोरोना से मरने वालों की संख्या 90 हो गई है. वहीं गुरुग्राम में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5260 हो गया है. इसके अलावा डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 3882 हो गई है. वहीं गुरुग्राम में एक्टिव केस की संख्या 1288 हो गई है.
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले में मरीजों के सैंपल लेने का काम भी लगातार जारी है. सोमवार को जिले में 931 मरीजों के सैंपल लिए गए. वहीं अभी तक गुरुग्राम में 31,037 मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं. इसके अलावा गुरुग्राम में एंटीजन रैपिड टेस्टिंग किट से रोजाना टेस्टिंग की जा रही है.