हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जर्जर हालत में गुरुग्राम का सामान्य अस्पताल, अब यहां होगा मरीजों का इलाज - construction work

जिले में सिविल अस्पताल के बदतर हालत को देखते हुए अब इसे शिफ्ट किया जा रहा है.

जर्जर हालत में गुरुग्राम का सामान्य अस्पताल

By

Published : May 16, 2019, 8:26 AM IST

गुरुग्राम: सामान्य अस्पताल इन दिनों जर्जर हालत में हैं. जिसकी वजह से अब इस अस्पताल को खाली किया जा रहा है. सभी डिपार्टमेंट को सेक्टर-10 और सेक्टर-31 में शिफ्ट किया जा रहा है. अस्पताल के शिफ्ट हो जाने के बाद ही इसका निर्माण कार्य शुरु होगा.

1975 में बना था अस्पताल
गुरुग्राम सिविल लाइन सामान्य अस्पताल 1975 में बना था. जिसके बाद से इस अस्पताल की कुछ इमारत को दोबारा बनाया गया था. लेकिन इसके अलावा पूरी इमारत तभी की बनी हुई है.

क्लिक कर देखें वीडियो

बदतर हुए अस्पताल के हालात
सरकार बदली,अधिकारी बदले, नेता बदले लेकिन इस अस्पताल के हालात बदले तो नहीं पर दिन ब दिन और बदतर होते गए. 2008 में फाल सिलिंग लगाकर और टाईल्स लगाकर अस्पताल को चमकाया गया. लेकिन 8 साल के बाद एक बार फिर फाल सिलिंग के साथ साथ छत भी टूटकर गिरने लगी. इतना ही नहीं कई बार अस्पताल की छत का हिस्सा भी टूटकर गिर चुका है. गनीमत ये रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

क्लिक कर सुनें CMO का क्या है कहना

कई विभाग को सेक्टर 10 में किया गया शिफ्ट
गुरुग्राम सिविल लाइन सामान्य अस्पताल से अभी तक सर्जरी, महिला रोग, आंख, मनोचिकित्सक, गायनी वार्ड, मेडिकल विभाग समेत कई डिपार्टमेंट को सेक्टर-10 में शिफ्ट कर दिया गया है. इस महीने के बाद इस अस्पताल को पूरी तरह से शिफ्ट कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details