गुरुग्राम: संदिग्ध हालात में बच्चे का शव बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. बच्चे के पिता का आरोप है कि बच्चे की हत्या के बाद उसके शरीर से कई अंग निकाल लिए गए हैं. दरअसल ये मामला 1 मार्च का है, जब 7 साल का रिशु अपने दोस्तों के साथ अपने घर से कुछ दूर पार्क में खेलने गया था. देर रात हो जाने के बाद भी रिशु घर नहीं आया. जिसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने दो दिन तक सर्च ऑपरेशन जारी रख 2 मार्च को बच्चे का शव अरावली पहाड़ियों से बरामद किया.
चश्मदीद ने बताया कि 1 तारीख को 3 बजे रिशु अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. उसी दौरान पास की झुग्गी में रहने वाले एक शख्स ने रिशु को बिस्किट का लालच दिया और वहां से जंगल में ले गया. बता दें कि परिजनों का भी उसी शख्स पर आरोप है कि उसी ने उनके बच्चे की हत्या की है. वहीं परिजनों का ये भी आरोप है कि वह शख्स लगातार देता रहा कि अगर इसकी सूचना पुलिस को दी तो गांव से सभी बच्चों को मार दिया जाएगा और परिजनों को भी मौत के घाट उतार दिया जाएगा.