गुरुग्राम:संयुक्त अहीर रेजिमेंट के बैनर तले अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर गुरुग्राम के खेडकी दौला टोल प्लाजा धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. मोर्चे की तरफ से भी रोजाना लोगों को जोड़ने के लिए बैठकें की जा रही हैं. रविवार को हरियाणा के पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह (Rao Narbir Singh in Gurugram) ने भी अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर अपना समर्थन दिया. राव नरबीर सिंह ने कहा कि देश का आम आदमी नारा लगाता है कि मोदी है तो मुमकिन है फिर अहीर रेजिमेंट मुमकिन क्यों नहीं है.
उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि मोदी जी के नेतृत्व में अबकी बार अहीर रेजिमेंट का गठन होगा. गुरुग्राम में अहीर समाज के लोग पिछले कई दिनों से सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर धरने (ahir regiment morcha protest in gurugram) पर बैठे है. इसको लेकर रविवार को पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह गुरुग्राम के धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने इस धरने को अपना समर्थन दिया. पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि देश का आदमी हर एक आदमी नारा लगता है की मोदी है तो मुमकिन है फिर अहीर रेजिमेंट बनाना ना मुमकिन क्यों है.
उन्होने कहा कि अहीर समाज की बात मोदी सरकार को सुनना चाहिए और मुझे पूरी उम्मीद है कि मोदी के नेतृत्व में अबकी बार अहीर रेजिमेंट का गठन होगा. उन्होंने कहा कि पहले हालात ऐसे नहीं थे कि अहीर रेजिमेंट बनाया जा सकें. क्योंकि पहले कई दलों के साथ सरकार थी लेकिन अब केंद्र में और हरियाणा प्रदेश में एक ही पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार है. इस बार मुझे पूरी उम्मीद है की अहीर रेजिमेंट बनाने की मांग पूरी होगी.
ये भी पढ़ें- अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर धरने पर बैठे लोग, दीपेंद्र हुड्डा ने दिया समर्थन