गुरुग्राम:हरियाणा के गुरुग्राम में तेज रफ्तार का कहर एक परिवार को भुगतना पड़ गया. दिल्ली जयपुर एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार एसयूवी कार सरिए से लदे ट्रैक्टर में पीछे से जा (Delhi Jaipur Expressway accident) घुसी. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है. हादसा सेक्टर-31 चौक पर हुआ है. दुर्घटना के बाद हाईवे पर गाड़ियों की लम्बी कतारें लग गईं.
एसयूवी कार में 5 लोग सवार थे. इन पांच लोगों में एक ही परिवार के तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. एक महिला और दो पुरुष की हालत बेहद ही गंभीर बताई जा रही है. घटनास्थल पर पहुंचे जांच अधिकारी कैलाश चंद्र ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली पर कोई भी नंबर प्लेट नहीं था. ट्रैक्टर चालक घटना के बाद से फरार है. एसयूवी कार के नंबर के आधार पर पुलिस को पता चला है कि एमजी हेक्टर कार सेक्टर-51, मे फील्ड गार्डन की रहने वाली महिला के नाम पर रजिस्टर्ड है. गुरुग्राम पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू (road accident in haryana) कर दी है.