गुरुग्राम: साइबर सिटी में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है. बसई रोड पर एक युवक बाइक समेत बस के नीचे आ गया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
गुरुग्राम में बाइक सवार को बस ने कुचला, घटना सीसीटीवी में कैद - गुरुग्राम
वीडियो में आप साफ तौर से देख सकते हैं कि किस तरह से युवक बस को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा है और जैसे ही वो ओवरटेक करने के लिए आगे निकलता है. तभी दूसरी ओर से आ रही बाइक से टकरा जाता है.
बाइक सवार को बस ने कुचला
वीडियो में आप साफ तौर से देख सकते हैं कि किस तरह से युवक बस को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा है और जैसे ही वो ओवरटेक करने के लिए आगे निकलता है. तभी दूसरी ओर से आ रही बाइक से टकरा जाता है. जिसका खामियाजा युवक को अपनी जान गंवा कर ही चुकाना पड़ा.
फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.