हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में बाइक सवार को बस ने कुचला, घटना सीसीटीवी में कैद - गुरुग्राम

वीडियो में आप साफ तौर से देख सकते हैं कि किस तरह से युवक बस को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा है और जैसे ही वो ओवरटेक करने के लिए आगे निकलता है. तभी दूसरी ओर से आ रही बाइक से टकरा जाता है.

बाइक सवार को बस ने कुचला

By

Published : Apr 21, 2019, 11:25 AM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी में रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है. बसई रोड पर एक युवक बाइक समेत बस के नीचे आ गया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

बाइक सवार को बस ने कुचला
बता दें कि युवक गुरुग्राम शहर की ओर से फारुख नगर की तरफ जा रहा था. बस को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही मोटरसाइकिल से जा टकराया और बस की चपेट में आ गया.

वीडियो में आप साफ तौर से देख सकते हैं कि किस तरह से युवक बस को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा है और जैसे ही वो ओवरटेक करने के लिए आगे निकलता है. तभी दूसरी ओर से आ रही बाइक से टकरा जाता है. जिसका खामियाजा युवक को अपनी जान गंवा कर ही चुकाना पड़ा.

फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details