गुरुग्राम: रजिस्ट्री कराने में आ रही दिक्कतों के चलते गुरुग्राम जिले के डॉक्यूमेंट राइटर, स्टाम्प वेंडर, जिले के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कम्प्यूटर ऑपरेटर और डीड राइटर को गुरुग्राम के लघु सचिवालय में ट्रेनिंग दी गई. ये ट्रेनिंग गुरुग्राम जिला उपायुक्त की तरफ से एनआईसी यानि नेशनल इनफॉर्मेटिक सेंटर की तरफ से दी गई.
इस दौरान यहां पर पहुंचे तमाम लोगों ने सरकार और अधिकारियों पर ही सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि सरकार का सॉफ्टवेयर अभी पूरी तरह से लागू नहीं हुआ है जिसके चलते ई-अपॉइंटमेंट लेने में काफी दिक्कत आ रही हैं. सरकार को पहले अपना सॉफ्टवेयर ठीक करना चाहिए. उसके बाद इस तरह के ट्रेनिंग कार्यक्रम रखने चाहिए. जो अधिकारी इस ट्रेनिंग को दे रहे हैं. उनसे कहीं ज्यादा तो हम ही जानते हैं.
हालांकि कुछ लोगों ने ये भी कहा कि गुरुग्राम नगर निगम की तरफ से भी अभी कई खामियां हैं जो सॉफ्टवेयर में पूरी तरह से लागू नहीं की गई है. इस सॉफ्टवेयर में रजिस्ट्री कराने से पहले सभी विभागों की एनओसी लेना अनिवार्य है. जिसके चलते दिक्कत आ रही है.