गुरुग्राम:साइबर सिटी में ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने अवैध रूप से संचालित दो हुक्का बार पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने मौके से करीब एक दर्जन से ज्यादा हुक्के बरामद किये. साथ ही टीम ने प्रतिबंधित तम्बाकू को भी बरामद किया.
अवैध हुक्का बार में नशे का कारोबार, निकोटीन लिक्विड बरामद - एक दर्जन से ज्यादा हुक्कों को किया गया बरामद
सेक्टर-29 को दो पब में ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने छापा मारा. विभाग के मुताबिक दोनों पब में हुक्के में प्रयोग किया जाने वाला तम्बाकू और निकोटीन लिक्विड अवैध रूप से लोगों को परोसा जा रहा था.
विभाग की छापेमारी
पब संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई
ड्रग्स कंट्रोलर की मानें तो पिछले काफी समय से इस बार की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद टीम ने कार्रवाई की और प्रतिबंधित हुक्का और निकोटीन को जब्त किया. इस कार्रवाई में दोनों पब के संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जांच की जा रही है.