हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

वोट के सौदागरों को हजम नहीं हो रहा है CAA- केंद्रीय मंत्री

गुरुग्राम के किंगडम ऑफ ड्रीम्स में हरियाणा बाल कल्याण परिषद की तरफ से पांच दिवसीय बाल मोहत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें दूसरे दिन केन्द्रीय राज्य मंत्री रत्नलाल कटारिया ने शिरकत की.

By

Published : Dec 20, 2019, 6:06 PM IST

ratan lal kataria statement on CAA
ratan lal kataria statement on CAA

गुरुग्राम: प्रदेश के दूसरे राज्यस्तरीय बाल महोत्सव मेले के दूसरे दिन केन्द्रीय राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया ने शिरकत की और कहा कि आज प्रदेश और हिन्दूस्तान के बच्चे पूरी दुनिया में सबसे आगे हैं. हमारे बच्चे किसी भी उपलब्धि को छू सकते हैं और बड़े अनोखे काम को कर सकते हैं.

साथ ही सीएए और एनआरसी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस कानून का किसी भी भारतीय समुदाय से कोई संबंध नहीं है. ये कानून उन गैरमुस्लिम लोगों के लिए है जो दूसरे देशों से पीडित हैं. कुछ वोट के सौदागारों को ये कानून हजम नहीं हो रहा है जिसके के चलते वो लोग गलत संदेश लोगों को दे रहे हैं.

गुरुग्राम में केन्द्रीय राज्य मंत्री रत्नलाल कटारिया ने सीएए प्रदर्शन पर दिया बड़ा बयान.

उन्होंने कहा कि सरकार ने संसद में अपनी बात साफ और आसान तरीखे रखी थी लेकिन ये लोग संसद में तो बहस नहीं करते और वहां से वॉक आउट कर जाते हैं फिर लोगों को बाहर गलत मैसेज के जरिए भड़काने का काम करते हैं. रत्न लाल कटारिया ने लोगों से शांति की अपील की है.

ये भी पढ़ेंः धान फिजिकल वेरिफिकेशन को लेकर अभय चौटाला का बयान, कहा- पैसा ऐंठने का काम कर रही सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details