हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

राव इंद्रजीत ने बेटी के लिए मांगा टिकट, कहा- पार्टी आरती को दे लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका - loksabha election

पहले मैं नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हूं. उसके बाद हरियाणा की लड़ाई घर में ही सुलट लेंगे.

राव इंद्रजीत

By

Published : Feb 25, 2019, 10:36 AM IST

गुरुग्राम: केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने अपनी बेटी आरती राव को बीजेपी से टिकट दिलवाने की बात कही है. मंच से लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि इस बार पार्टी आरती को लोकसभा का टिकट दे.

लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चालीस वर्षो में मुझे जनता ने बहुत प्यार दिया और उम्मीद है कि आगे भी मिलेगा. अगर विधानसभा व लोकसभा चुनाव साथ होते हैं तो मैं चाहता हूं कि पार्टी मुझे विधानसभा से और आरती को लोकसभा से लड़ने का मौका दे.

राव इंद्रजीत
वहीं एक बार फिर राव इंद्रजीत सिंह का मुख्यमंत्री की बनने की चाहत का दर्द छलका. उन्होंने कहा कि जनता सरकार बनाती है और पार्टी सीएम बनाती है. अगले चुनाव के बाद सीएम कौन बनेगा ये पार्टी तय करेगी. मैं इताना कहना चाहता हूं कि मैनें हमेशा जनता के स्वार्थ के लिए लड़ी लड़ाई, खुद के स्वार्थ के लिए लड़ाई नहीं लड़ी.उन्होंने कहा कि किसी बात के लिए किसी व्यक्ति के सामने अड़ता हूं तो उसे पूरा करनाता हूं. मुझे 36 बिरादरी का सहयोग मिलता है. पहले मैं नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हूं. उसके बाद हरियाणा की लड़ाई घर में ही सुलट लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details