गुरुग्राम: प्रदेश में बीजेपी नेताओं का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुग्राम लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत की बेटी आरती को विरोध का सामना करना पड़ा. गुस्साए लोगों ने उन्हें बोलने तक नहीं दिया और वापस लौटाया.
BJP नेताओं के विरोध का सिलसिला जारी, अब राव इंद्रजीत की बेटी का विरोध - पिता के लिए वोट मांग रही राव इंद्रजीत की बेटी का विरोध
आरती पटौदी विधानसभा के गांव खंडेव्ला पहुंची थी. आरती को खंडेव्ला गांव में विरोध का सामना करना पड़ा. लोग इतने गुस्से में थे कि आरती को बोलने तक नहीं दिया और उल्टे पैर लौटा दिया.
![BJP नेताओं के विरोध का सिलसिला जारी, अब राव इंद्रजीत की बेटी का विरोध](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3246124-44-3246124-1557506616593.jpg)
पिता राव इंद्रजीत के लिए वोट मांग रही आरती का हुआ विरोध
पिता राव इंद्रजीत के लिए वोट मांग रही आरती का हुआ विरोध
आरती पटौदी विधानसभा के गांव खंडेव्ला पहुंची थी. आरती का खंडेव्ला गांव में जमकर विरोध हुआ. लोग इतने गुस्से में थे कि आरती को बोलने तक नहीं दिया और उल्टे पैर लौटा दिया.
जानकारी के मुताबिक विरोध का कारण कारण इंद्रजीत का लोंगो के बीच मे ना रहना और अपने इलाके के लिए विकासकार्य ना करवाना रहा. आपको बता दें कि राव इंद्रजीत गुरुग्राम के मौजूदा सांसद और बीजेपी के उम्मीदवार हैं.