हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: पटौदी रोड पर प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या - गुरुग्राम प्रोपर्टी डीलर हत्या

गुरुग्राम के पटौदी रोड पर प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

property dealer murder in gurugram
प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

By

Published : Dec 24, 2020, 11:03 PM IST

गुरुग्राम:साइबर सिटी में गाड़ौली गांव के पास पटौदी रोड पर प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के 24 घंटे बाद भी हत्यारोपियों की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर सेक्टर-10A थाने की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल गुरुग्राम पुलिस को राहगीर से सूचना मिली थी कि गांव गाड़ौली के पास पटौदी रोड पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस को शव से 50 मीटर दूर एक गाड़ी खड़ी मिली.

ये भी पढ़ें:गुलहा के पूर्व विधायक पर बलात्कार का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज

पुलिस जांच में मृतक की पहचान मानेसर निवासी रविंद्र यादव के रूप में हुई. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतक प्रोपर्टी डीलर का काम करता था. द्वारका एक्सप्रेस-वे मृतक का प्रोपर्टी का कार्यालय था. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस मामले जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details