गुरुग्राम:साइबर सिटी में गाड़ौली गांव के पास पटौदी रोड पर प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के 24 घंटे बाद भी हत्यारोपियों की पहचान नहीं हो पाई. पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर सेक्टर-10A थाने की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल गुरुग्राम पुलिस को राहगीर से सूचना मिली थी कि गांव गाड़ौली के पास पटौदी रोड पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस को शव से 50 मीटर दूर एक गाड़ी खड़ी मिली.