गुरुग्राम: साइबर सिटी के सेक्टर-42 स्थित अरालिया सोसाइटी के फ्लैट में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा इस महीने के अंत तक शिफ्ट हो सकती हैं. अपने परिवार के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा इसी फ्लैट में रहेंगी.
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी दिल्ली में अपना सरकारी बंगला खाली करने के बाद गुरुग्राम के सेक्टर-42 में स्थित डीएलएफ के अरालिया सोसाइटी में रहेंगी. प्रियंका के लिए दिल्ली में ही एक किराये का मकान देखा गया है, लेकिन उसमें फिलहाल मरम्मत का काम चल रहा है. उसकी मरम्मत पूरी होने तक वे गुरुग्राम में रहेंगी. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बीते काफी समय से प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा का फ्लैट डीएलएफ अरालिया बिल्डिंग में है और उसी फ्लैट में प्रियंका गांधी वाड्रा अपने परिवार के साथ शिफ्ट हो सकती हैं.
सरकारी बंगला खाली के करने के बाद गुरुग्राम की इस सोसायटी में रहेंगी प्रियंका गांधी. सबसे महंगी और पॉर्श सोसाइटी है अरालिया
बता दें कि, प्रियंका गांधी जिस सोसाइटी में रहने आ रही हैं. इसमें तमाम वीआईपी के फ्लैट हैं और गुरुग्राम के सबसे पॉश इलाके में ये फ्लैट शुमार हैं. ये सोसाइटी कई लेयर सिक्योरिटी को फॉलो करती है. वहीं लखनऊ का कोल निवास प्रियंका गांधी वाड्रा का पॉलिटिकल बेस कैंप रहेगा और आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी वाड्रा कोल निवास से ही राजनीतिक गतिविधियों पर नजर रखेंगी.
सरकारी बंगला खाली करने का मिला था नोटिस
गौरतलब है कि एसपीजी सुरक्षा के चलते 1997 से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को नई दिल्ली इलाके में लोधी एस्टेट का 35 नंबर सरकारी बंगला अलॉट हुआ था. कुछ महीने पहले उनकी एसपीजी सुरक्षा हटा कर जेड+ की गई. ऐसे में एसपीजी सुरक्षा हटने के बाद 1 जुलाई को केंद्र सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने उन्हें 31 जुलाई तक यानी एक महीने में सरकारी घर खाली करने का नोटिस दिया था. इसके बाद प्रियंका गांधी का अब हर हाल में यह बंगला खाली करना होगा.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम: बारिश ने खोली प्रशासन के दावों की पोल, दिल्ली-जयपुर हाइवे पर हुआ जलभराव