हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरूग्राम पुलिस को चकमा देकर फरार हुए दो कैदी मथुरा से हुए गिरफ्तार, मदद करने वाले जवान सस्पेंड - Gurugram latest news in hindi

गुरुग्राम में 31 मई को पुलिस की गिरफ्त से फरार दो कैदी पकड़ लिए गए हैं. बता दें, पुलिस ने दोनों ही कैदियों को यूपी के मथुरा से गिरफ्तार किया (Escaped prisoner arrested in Mathura) है.

Escaped prisoner arrested in Gurugram
गुरुग्राम में फरार कैदी गिरफ्तार

By

Published : Jun 3, 2022, 10:38 AM IST

गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम में 31 मई को दो कैदी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गए थे, जिन्हें वीरवार को पकड़ लिया गया है. दोनों आरोपियों को मंगलवार को जेल से अस्पताल इलाज के लिए लाया जा रहा था. पुलिस ने दोनों ही कैदियों को यूपी के मथुरा से गिरफ्तार किया (Escaped prisoner arrested in Mathura) है. बता दें, मामले में कैदियों को भगाने में मदद करने वाले 3 पुलिसकर्मियों और उनका साथ देने वाले 3 अन्य लोगों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.

दोनों अरोपियों की पहचान राकेश और अभिजीत के नाम में हुई है. पुलिस के मुताबिक राकेश के ऊपर लगभग 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें 3 मामलों में कोर्ट की तरफ से आरोपी राकेश को सजा सुनाई जा चुकी है. इसके अलावा एक मामले में राकेश सबूतों के अभाव में बरी हो गया, तो वहीं एक अन्य मामले में अभी भी जेल में बंद था.

गुरुग्राम में फरार कैदी गिरफ्तार

दोनों ही कैदियों के फरार कराने में राकेश और अभिजीत के तीन अन्य साथी थे.फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में दोनों कैदियों को गिरफ्तार कर लिया (Two Prisoner arrested in Gurugram) है. तो वहीं इस पूरे मामले में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा तीन जेल एस्कॉर्ट के जवानों को भी सस्पेंड कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:गुरपंतवत पन्नू की धमकी के बाद अंबाला पुलिस अलर्ट, रेलवे स्टेशन पर चलाया चेकिंग अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details