गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में डेंगू का केस (dengue cases in Gurugram) सामने आने से जिले में दहशत का माहौल बना हुआ है. बीते दिनों साइबर सिटी गुरुग्राम में डेंगू से पांच साल की बच्ची की मौत होने के बाद से जिले में डेंगू की जांच तेज कर दी गई है. बता दें कि मृतक बच्ची के परिजनों का कहना है कि 27 अगस्त को बच्ची को स्कूल में फीवर आया था. 28 अगस्त को उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ गई. तबियत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डॉक्टर ने बच्ची को डेंगू होने की पुष्टि की. बच्ची को अंदरुनी ब्लीडिंग भी शुरू हो गयी थी. जिसके बाद 29 अगस्त को बच्ची की मौत हो गई. लेकिन जिला प्रशासन बच्ची की डेंगू से मौत होने की खबर से इनकार कर रहा है. इस मामले में सीएमओ गुरुग्राम के मुताबिक साइबर सिटी में 17 डेंगू के केस रिकॉर्ड किए गए हैं. 3 हजार 8 सौ केस संदिग्ध पाए गए हैं. डेंगू के पॉजिटिव केस (positive cases of dengue) की संख्या बीते हफ्ते भर में 20 के आंकड़े को पार कर चुकी है.