गुरुग्राम: रात के अंधेरे में जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खुलती दिखाई दी. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की सही व्यवस्था नहीं होने के चलते छोटे-छोटे बच्चों को रात के अंधेरे में सड़क पर सोना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि ये बच्चे बिहार जाने के लिए गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम पहुंचे थे. लेकिन प्रशासन की खराब व्यवस्था होने के चलते बच्चों को रात में सड़क पर सोना पड़ रहा है.
बता दें कि गुरुग्राम के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में तमाम प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य भेजने के लिए बस से लेकर सारी व्यवस्था की जाने की बता कही जा रही है. वहीं बीते बुधवार जब प्रवासी मजदूर वहां पहुंचे तो इन्हें यहां से भगा दिया गया. ऐसे में देर रात ये लोग ताऊ देवी लाल स्टेडियम के साथ लगती सड़क पर ही सोने को मजबूर हो गए.
गुरुग्राम: प्रशासन की खराब व्यवस्था के चलते,छोटे-छोटे बच्चे सड़को पर लेटने को मजबूर ईटीवी भारत की टीम ने जब सड़क पर सोते बच्चों और उनके परिजनों से बात की तो उनके चेहरे पर लाचारी बेबसी साफ दिखाई दी. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते उनको कई-कई दिन तक भूखा रहना पड़ रहा है. खाना खाने के लिए पैसे नहीं है. वहीं अब 30 किलोमीटर पैदल चलकर ताऊ देवीलाल स्टेडियम पहुंचे हैं.
ये भी पढ़िए:आर्थिक पैकेज होगा हरियाणा के 1,00,000 MSMEs के लिए संजीवनी!
वहीं जब ये गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में अपने गृह राज्य जाने के लिए पहुंचे तो जिला प्रशासन की खराब व्यवस्थाओं के चलते इन्हें एक बार फिर वापस लौटने का फरमान सुना दिया गया. ऐसे में इनको वापस 30 किलोमीटर जाना पड़ता. इसके चलते ये लोग गुरुग्राम के सोहना रोड पर ही सोने को मजबूर हैं.