हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: बॉयज लॉकर रूम छात्र आत्महत्या मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

गुरुग्राम के डीएलएफ ईस्टेट सोसाइटी में छात्र मानव आत्महत्या मामले में गुरुवार देर रात पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

गुरुग्राम
गुरुग्राम

By

Published : May 15, 2020, 8:32 AM IST

गुरुग्राम: सोशल मीडिया पर यौन हिंसा से जुड़ी बातों वाले ग्रुप बॉयज लॉकर रूम की जानकारी सामने आने के बाद गुरुग्राम के रहने वाले एक 14 वर्षीय छात्र ने 4 मई को अपने घर से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में एसआईटी ने पुलिस आयुक्त को प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दी है, जिस पर सेक्टर-53 थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मामला दर्ज होने के बाद एसआईटी साइबर अपराध के एंगल से जांच में जुट गई है.

एफआईआर से पहले ही एसआईटी का किया गठन

दरअसल, बीती 4 मई को हुए मानव आत्महत्या मामले में परिजनों द्वारा पुलिस को शिकायत देने के बाद 2 दिन पहले पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकील ने एसआईटी का गठन कर उस मामले की जांच सौंप दी थी. गुरुग्राम पुलिस कमिश्नरेट में ऐसा पहला मामला था कि जब पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से पहले एसआईटी का गठन किया हो.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में कोरोना के 4 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का अकड़ा पहुंचा 170

एसआईटी के गठन के बाद से ही इस मामले की जांच में तेजी आई. वहीं मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उसकी पूरी रिपोर्ट खुद पुलिस आयुक्त ले रहे हैं. बता दें कि, सोशल साइट इंस्टाग्राम पर एक लड़की द्वारा मृतक छात्र पर आरोप लगाए थे कि 2 साल पहले मृतक ने नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की थी और उस पोस्ट के बाद मृतक मानव ने 11वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. ऐसे में मृतक के परिजनों ने गुरुग्राम पुलिस को शिकायत दी थी कि कुछ लोगों द्वारा उनके बेटे को फंसाया गया है. शिकायत में उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की गई थी.

पुलिस के आला अधिकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को पुलिस आयुक्त ने एसआईटी प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त करण गोयल के साथ बैठक की. जिसमें पुलिस आयुक्त ने केस की स्टेटस रिपोर्ट पर चर्चा की और बताया जा रहा है कि एसआईटी की ओर से शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या के लिए उकसाने का सामने आने के बाद एसआईटी ने थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है.

क्या है बॉयज लॉकर रूम मामला ?

गौरतलब है कि सोशल साइट पर बॉयज लॉकर रूम के नाम से बने ग्रुप में लड़कियों को लेकर छात्रों द्वारा अश्लील बात की गई थी. इन बातचीत के स्क्रीनशॉटस सोशल मीडिया पर शेयर किए गए थे जिसके बाद पूरा देश हिल गया था. इस ग्रुप में लड़कियों से गैंगरेप करने तक की बात की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने कुछ छात्रों से पूछताछ की थी. वहीं अब इस मामले में अब सनसनीखेज खुलासा हुआ है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए स्क्रीनशॉट में गैंगरेप की बात लड़का नहीं, बल्कि एक लड़की कर रही थी. वह फर्जी आईडी सिद्धार्थ से दूसरे लड़के से चैटिंग कर रही थी. दक्षिण दिल्ली की यह लड़की नाबालिग है.

ये भी पढ़ें-10 जिलों में बस सेवा शुरू, यहां देखें पंचकूला से जाने वाली बसों की पूरी लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details