गुरुग्राम:पुलिस शहीदी दिवस की 61वीं वर्षगाँठ पर गुरुग्राम के पुलिस लाइन स्थित शहीदी स्मारक पर पुलिस ने श्रद्धांजलि अर्पित की. गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर के के राव की अगुवाई मे जिले के डीसीपी, एसीपी, एसएचओ ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी शहीदों को पुलिस शहीदी दिवस पर याद किया. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.
गुरुग्राम में पुलिस शहीदी दिवस पर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि - गुरुग्राम पुलिस शहीद दिवस
गुरुग्राम में पुलिस शहीदी दिवस की 61वीं वर्षगाँठ पर शहीदी स्मारक पर पुलिस के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. साथ ही शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया.
गुरुग्राम में पुलिस शहीदी दिवस पर शहीद जवनों को दी गई श्रद्धांजलि
इस दौरान पुलिस कमिश्नर के के राव ने कहा कि जो ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी शहीद हो जाते हैं. आज के दिन उन्हें याद किया जाता है. इसके अलावा पेरामिल्ट्री फोर्स और पुलिस के जवान 61 साल पहले जो शहीद हुए थे. उन्हें याद किया जाता है. इस दौरान केके राव ने शहीदों को श्रदांजलि दी और उनके परिवार को सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें:सेहतमंद बने रहने के लिए सैर-सपाटा जरूरी, लेकिन अब भी पार्कों में जाने से डर रहे लोग
Last Updated : Oct 21, 2020, 4:27 PM IST