हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: कोरोना काल में 20 सितंबर को चलाया जाएगा पल्स पोलियो अभियान - गुरुग्राम प्लस पोलियो अभियान

गुरुग्राम में 20 सितंबर रविवार को पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान पोलियो बूथ पर 5 साल तक के बच्चों को पल्स पोलयो की ड्रॉप पिलाई जाएगी.

plus polio campaign  in Gurugram on 20 September
गुरुग्राम में 20 सितंबर को चलाया जाएगा पल्स पोलियो अभियान

By

Published : Sep 19, 2020, 10:32 AM IST

गुरुग्राम:देशभर में 20 सितंबर रविवार को पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा. जिसको लेकर गुरुग्राम मंडलायुक्त अशोक सांगवान ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अपने 5 साल तक के बच्चों को पोलियो बूथ पर ले जाकर 2 बूंद जिंदगी की जरूर पिलवाएं. उन्होंने कहा कि पोलियो बूथ पर एक दूसरे के बीच 2 गज की दूरी बनाए और फेस मास्क का प्रयोग करें. ताकि कोरोना के कहर से भी बचा जा सके.

मंडल आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में 525 पोलियो बूथ बनाए गए हैं. जिन पर सुबह से ही पांच साल की आयु तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी. सभी अभिवावक अपने-अपने बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए बूथों पर अवश्य लेकर जाएं ताकि भारत को पोलियो मुक्त बनाया जा सके.

गुरुग्राम में 20 सितंबर को चलाया जाएगा पल्स पोलियो अभियान

ये भी पढ़ें:अंबाला में ओवरलोड वाहन गिरोह ने महिला IAS पर किया जानलेवा हमला

वहीं उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना काल में किसी भी अभिभावक को पोलियो बूथ पर दिक्कत का सामना ना करना पड़े. अगर किसी को कोई समस्या आती है तो उसका समाधान तुरंत किया जाए.उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के कारण इस बार पल्स पोलियो अभियान बहुत चुनौतीपूर्ण है लेकिन हमें इसका एकजुटता से सामना करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details