गुरुग्राम: जिला गुरुग्राम के खेड़की दौला पर बीते 7 महीनों से सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग (Demand of Ahir Regiment) को लेकर लोग धरने पर बैठे हुए हैं. लोगों ने अब सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है. इसी को लेकर 23 सितंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर देश के अलग-अलग इलाकों से अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर अहीर समाज के लोग एकत्रित होंगे और प्रदर्शन करेंगे.
राजनीतिक दलों के नेताओं ने किया समर्थन:अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे लोगों ने साफ शब्दों में कह दिया है कि अब परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव के नेतृत्व में 23 तारीख को जंतर-मंतर पर अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया (Ahir Regiment Demand in Haryana) जाएगा. उन्होंने कहा कि अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस धरने को समर्थन दिया है.
अहीरों का हर जंग में अहम योगदान: अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग कर रहे लोगों का कहना है कि संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा की तरफ से सरकार को कई बार पत्र लिखा गया कि सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन किया जाए. अहीर समाज के लोगों का कहना है कि सरहद पर अहीर समाज के युवाओं ने बड़ी संख्या में बलिदान दिया है. भारतीय सेना में अहीरों ने हर जंग में अहम योगदान दिया है.