गुरुग्राम: दिल्ली एनसीआर में मशहूर हो चुकी बंजारा मार्केट एक बार फिर विवादों में आ गई (Banjara Market Gurugram) है. साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर-56 से हटाए जाने के बाद बंजारा मार्केट अब शहर की पॉश सोसाइटी के बीच बसाई जाने लगी है. इसके लिए एक व्यक्ति ने अपनी जमीन को किराए पर दिया है. जमीन पर झुग्गियां और मार्केट बसाने के लिए जमीन मालिक ने न तो गुरुग्राम नगर निगम से अनुमति ली है और न ही डीटीपी से. ऐसे में अब विवाद बढ़ता जा रहा है.
गुरुग्राम में अब यहां बसाई जा रही है बंजारा मार्केट, स्थानीय लोग कर रहे विरोध - Banjara Market Gurugram
यूनीक और एंटीक सामानों के लिए जानी जाने वाली बंजारा मार्केट को नई जगह बसाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दरअसल एमराल्ड हिल्स सोसाइटी गुरुग्राम के लोगों ने गुरुग्राम नगर निगम कमिश्नर से मुलाकात कर यहां मार्केट बसाए जाने का विरोध किया है.
जिस जमीन पर यह बंजारा मार्केट बसाई जा रही है वहां एमराल्ड हिल्स सोसाइटी गुरुग्राम की दीवार लगती (Emerald Hills Society Gurugram) है. इस पर सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने एतराज जताया है. यह विरोध कई दिनों से चला आ रहा है. स्थानीय लोग जब अपनी शिकायत लेकर गुरुग्राम नगर निगम (Gurugram Municipal Corporation) कमिश्नर के पास पहुंचे तो उन्होंने इस मामले में जमीन के मालिक को कारण बताओ नोटिस जारी कर जमीन पर झुग्गियां बनाने के कार्य को रोकने के आदेश दिए. इसके बावजूद यहां सैकड़ों की संख्या में कार्य धड़ल्ले से जारी है.