हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सोहना में लॉकडाउन के चलते मुनाफाखोर तीन गुणा महंगी बेच रहे सब्जियां - कोरोना वायरस गुरुग्राम

सोहना में लॉकडाउन का फायदा मुनाफाखोर उठा रहे हैं. सोहना सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम में लॉकडाउन के बाद तीन गुणा बढ़ोतरी हो गई.

People are not recognizing lockdown in sohna
सोहना सब्जी मंडी

By

Published : Mar 24, 2020, 8:49 AM IST

गुरुग्राम:कोरोना वायरस जैसी भयंकर महामारी पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन किया हुआ है. धारा 144 भी लगी हुई है लेकिन सोहना में घोषित किए गए लॉकडाउन का मुनाफाखोरों द्वारा जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है.

सब्जी मंडी में जहां 15 रुपये किलो बेचे जाने वाला आलू 70 रुपये किलो बेचा जा रहा है. वहीं सभी सब्जी तीन गुने से भी ज्यादा महंगे दामों पर बेची जा रही है. ये हम नहीं बल्कि सब्जी मंडी से सब्जी खरीदने वाले लोग कह रहे हैं.

ये कैसा लॉकडाउन सब्जी मंडी में जुटी भारी भीड़

सरकार द्वारा भले ही लोगों से कम से कम घर से बाहर निकलने की अपील की जा रही हो. लेकिन मुनाफाखोरों के सामने सरकार के सारे फैसले मजाक बन रहे हैं. सब्जी मंडी में लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है.

वहीं सब्जी विक्रेताओं की मानें तो कमीशन एजेंट ही खुदरा व्यपारियों को महंगी सब्जी दे रहे हैं. जिसके बाद सब्जी पहले से दो, तीन गुना महंगी बेची जा रही है. लेकिन अफसोसजनक बात ये रही कि सरेआम सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. प्रशासन किसी तरह की कार्रवाई अमल में नहीं ला रही है.

ये भी पढ़ें- 'हरियाणा कोविड रिलीफ' फंड का ऐलान, जानिए कैसे दे सकते हैं योगदान राशि

ABOUT THE AUTHOR

...view details