हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम: सीएम मनोहर से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने मुलाकात की - गुरुग्राम समाचार

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने शनिवार को गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में सीएम खट्टर से मुलाकात की है.

गुरुग्राम: सीएम मनोहर से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने मुलाकात की
op dhankar meet cm manohar lal in gurugram

By

Published : Sep 12, 2020, 10:59 PM IST

गुरुग्राम: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने शनिवार को गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मुलाकात की है. धनखड़ ने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट से दी है. वहीं, उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल अब बिल्कुल स्वस्थ हैं.

आपको बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कोरोना संक्रमित होने के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे. बीते दिनों उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली. जिसके बाद वो गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विश्राम कर रहे हैं और डॉक्टर की निगरानी में हैं. ऐसे में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने उनसे मुलाकात की और उनका हालचाल जाना.

ओपी धनकड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अब बिल्कुल स्वस्थ हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अभी कुछ और दिनों तक गुरुग्राम में ही रहेंगे. यही नहीं मुख्यमंत्री अभी पूरी तरह से विश्राम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- लाठीचार्ज में घायल हुए किसान से मिले बलराज कुंडू, बोले- लहू की हर बूंद का हिसाब होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details