हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

गुरुग्राम में लॉकडाउन 3.O के लिए नई गाइडलाइन - गुरुग्राम में नई गाइडलाइन जारी

गुरुग्राम जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के तीसरे चरण दी गई रियायतों के संबंध में नई गाइडलाइन जारी की. इसमें साफ किया गया है कि लॉकडाउन के दौरान गुरुग्राम वासियों को प्रशासन द्वारा क्या कुछ राहत देने का काम किया जा रहा है. बता दें कि नई गाइडलाइन में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को काफी अधिकार दिए गए हैं.

New guideline released during lockdown in Gurugram
गुरुग्राम में लॉकडाउन के दौरान जारी की नई गाइडलाइन

By

Published : May 6, 2020, 9:59 AM IST

गुरुग्राम: देश और प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 550 पार कर चुकी हैं. जिसकों लेकर सरकार और प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है. वहीं लॉकडाउन के तीसरे चरण में गुरुग्राम में नई गाइडलाइन जारी की गई है.

बता दें कि गुरुग्राम जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के तीसरे चरण दी जा रही रियायतों के संबंध में नई गाइडलाइन जारी की. इसमें साफ किया गया है कि लॉकडाउन के दौरान गुरुग्राम वासियों को प्रशासन द्वारा क्या कुछ राहत देने का काम किया है. बता दें कि नई गाइडलाइन में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को काफी अधिकार दिए गए हैं.
गुरुग्राम जिला प्रशासन ने आरडब्ल्यूए के लिए भी गाइडलाइन जारी कर दी है. इसमें जिला प्रशासन ने जरूरी चीजों की अनुमति के साथ-साथ कई चीजों की स्थिति स्पष्ट की है. जैसे मेड, कुक, ड्राइवर की सेवाओं के संबंध में प्रशासन ने साफ किया है कि आरडब्लूए इसे लेकर अपने विवेक से निर्णय ले सकती है.

लांकि प्रशासन का ये भी कहना है कि कोरोना के कहर को देखते हुए 17 मई तक अगर इन सेवाओं का लाभ नहीं लिया जाए तो बेहतर होगा. वहीं प्रशासन ने कॉलोनियों में मॉर्निंग वॉक, सलून और पार्लर दुकान और बाजार के बारे में स्थिति स्पष्ट की है.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में 6 मई सुबह 7 बजे से खुलेंगे शराब के ठेके

गौरतलब है कि गुरुग्राम में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लागातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसके चलते गुरुग्राम प्रशासन लगातार लोगों को दी गई राहत में फेर बदल करने में लगा हुआ है. ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details