गुरुग्राम: देश और प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 550 पार कर चुकी हैं. जिसकों लेकर सरकार और प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है. वहीं लॉकडाउन के तीसरे चरण में गुरुग्राम में नई गाइडलाइन जारी की गई है.
बता दें कि गुरुग्राम जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के तीसरे चरण दी जा रही रियायतों के संबंध में नई गाइडलाइन जारी की. इसमें साफ किया गया है कि लॉकडाउन के दौरान गुरुग्राम वासियों को प्रशासन द्वारा क्या कुछ राहत देने का काम किया है. बता दें कि नई गाइडलाइन में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को काफी अधिकार दिए गए हैं.
गुरुग्राम जिला प्रशासन ने आरडब्ल्यूए के लिए भी गाइडलाइन जारी कर दी है. इसमें जिला प्रशासन ने जरूरी चीजों की अनुमति के साथ-साथ कई चीजों की स्थिति स्पष्ट की है. जैसे मेड, कुक, ड्राइवर की सेवाओं के संबंध में प्रशासन ने साफ किया है कि आरडब्लूए इसे लेकर अपने विवेक से निर्णय ले सकती है.