गुरुग्राम: आम आदमी पार्टी के नेता और प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने ईटीवी की खास बातचीत मे बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी धर्म के नाम पर राजनीति करती है.
नवीन जयहिंद ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद जहां एक तरफ पूरा देश शोक में डूबा हुआ था, जहां एक तरफ जवानों की चिता ठंडी भी नहीं हुई थी, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के नेता बूथ पर जाकर प्रचार कर रहे थे.
कुत्तों से डरने वाले फौजी की ड्रेस पहनकर कर रहे हैं बीजेपी का प्रचार: नवीन जयहिंद - हरियाणा समाचार
आम आदमी पार्टी के नेता और प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने ईटीवी की खास बातचीत मे बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी धर्म के नाम पर राजनीति करती है.
नवीन जयहिंद ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कुत्तों के डरने वाले बीजेपी के नेता सेना की वर्दी पहन कर प्रचार कर रहे थे. बता दें कि सांसद मनोज तिवारी बाइक रैली में फौजी ड्रेस में नजर आए थे. जिसके बाद उनको विपक्षी दलों से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. सोशल मीडिया पर भी मनोज तिवारी की जमकर खिचाई हुई थी.
गठबंधन पर दिया ढुलमुल जवाब
दिल्ली में 67 सीट जीतने वाली आम आदमी पार्टी को आखिर गठबंधन की जरूरत क्यों पड़ी? जब ये सवाल नवीन जयहिंद से पूछा गया तो वो इसका साफ-साफ उत्तर नहीं दे पाए. जब हमने पूछा कि दिल्ली में अगर आम आदमी पार्टी ने काम किया है तो आम आदमी पार्टी को किसी के साथ गठबंधन की जरूरत क्यों पड़ी? सवाल के जावब में नवीन जयहिंद ने बीजेपी से समाज को बचाने का हवाला देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया.