गुरुग्राम: जहां एक तरफ पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर इतना विरोध हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ आज शुक्रवार को जुमे की नमाज के समय पुलिस बल को ये हिदायत दी गई कि हर मस्जिद पर सुरक्षा के कड़े इन्मताम किए जाए. जिसकी वजह से गुरूग्राम पुलिस हाई अलर्ट पर थी.
देर रात पुलिस कमिश्नर ने अपने आला अधिकारियों के साथ बैठक कर कोमी एकता को मजबूत करने और किसी तरह से हिंसा से निपटने की रणनीति पर विचार विमर्श किया. पुलिस की मानें तो जरुरत पड़ी तो धारा-144 लगाने के लिए जिला उपायुक्त से बात करेंगे.
गुरुग्राम में हाई अलर्ट के बीच शांतिपूर्ण तरीके से हुई जुम्मे की नमाज. साइबर सिटी गुरुग्राम में बीते कई सालों से हिन्दू मुस्लिम विवाद काफी चरम पर रहा है. पूरे देश में कोमी एकता को खराब करने की कई खबरें गुरुग्राम से आती रही हैं. ऐसे में दिल्ली के नजदीक होने के नाते कहीं ये विवाद गुरुग्राम में भी न हो जाए इसको लेकर पुलिस जगह जगह तैनात की गई है.
ये भी पढ़ेंः धान फिजिकल वेरिफिकेशन को लेकर अभय चौटाला का बयान, कहा- पैसा ऐंठने का काम कर रही सरकार
सभी स्थानों को अलर्ट पर रखा हुआ है. साथ ही सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. सभी संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही है. बता दें कि गुरुग्राम की सीमा नूंह से सटी है. ऐसे में नूंह से कोई असामाजिक तत्व गुरुग्राम या दिल्ली में दाखिल न हो इसको लेकर भी जांच की जा रही है.
तीन दिन पहले ही मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन किया था और उसके अगले दिन ही हिन्दू समाज के लोगों ने सीएए के समर्थन में प्रदर्शन किया था इसलिए इस मामले पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुए है.
ऐसे में जुम्मे की नमाज अदा हुई और इसमें कुछ गड़बड़ी न फैले इसको लेकर पुलिस मुस्तैद दिखाई दी. साथ ही पुलिस कमिश्नर ने जिला उपयुक्त से बात कर स्तिथि बिगड़ने पर धारा-144 लगवाने के लिए सिफारिश करने की बात कही है. फिलहाल गुरुग्राम में नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई और यहां अभी हालात सामान्य है. सभी पक्षों से पुलिस लगातार बातचीत कर रही है.
ये भी पढ़ेंः बॉर्डर सील करने की गुरुग्राम पुलिस को नहीं दी गई जानकारी, दिल्ली पुलिस पर उठे सवाल