हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सोहना में बेटी का रिश्ता करने से मना करने पर पिता की हत्या - सोहना बंद कॉलोनी मर्डर

सोहना की बंद कॉलोनी में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Sohna band colony murder case
सोहना में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

By

Published : Aug 7, 2020, 5:03 PM IST

गुरुग्राम: सोहना की बंद कॉलोनी में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक के बेटे ने बताया कि बीती रात उसके पिता को बंद कॉलोनी निवासी पप्पू उर्फ चुआ, रिसालू, अशोक, सुमन और गुड्डी ने अपने घर लड़की के रिश्ते के बारे में बात करने के लिए बुलाया था.

यहां उसके पिता ने बेटी का रिश्ता करने से मना कर दिया. जिसके बाद पप्पू ने उसके पिता पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसके पिता को मृत घोषित कर दिया.

सोहना में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या

ये भी पढ़ें:Birthday Special: हरियाणा की वो पर्वतारोही जिसके साहस के आगे छोटी हैं विश्व की ऊंची चोटियां

मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया. पुलिस का कहना है कि मृतक के बेटे की शिकायत पर दो महिलाओं सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. जल्द की आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details