हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत फिलहाल स्थिर, अखिलेश यादव समेत कई नेता पहुंचे अस्पताल - Medanta Hospital Gurugram

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत (Mulayam Singh Yadav health News) फिलहाल स्थिरता बताई जा रही है. उनसे मिलने के लिए अखिलेश यादव मेदांता अस्पताल पहुंचे हैं. साथ ही सपा के कई बड़े नेता भी अस्पताल में मौजूद हैं.

Mulayam singh yadav health critical
अखिलेश यादव पहुंचे मेदांता अस्पताल

By

Published : Oct 3, 2022, 3:33 PM IST

गुरुग्राम: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत फिलहार स्थिर बताई जा रही है. अभी भी सपा संरक्षक को आईसीयू में रखा गया (Mulayam Singh Yadav health News) है. मेंदाता हॉस्पिटल के कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर नितिन सूद की निगरानी में मुलायम सिंह का इलाज चल रहा है. अपने पिता को देखने के लिए अखिलेश यादव भी मेदांता अस्पताल पहुंचे हैं.

अखिलेश यादव के अलावा रामगोपाल यादव समेत कई दिग्गज नेता भी मेंदाता अस्पताल में हैं. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ने (Mulayam singh yadav admitted to ICU) पर उन्हें मेदांता अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. 82 साल के सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव का स्वास्थ्य लगातार खराब चल रहा था. फिलहाल उनकी तबीयत कल से बेहतर बताई जा रही है.

मुलायम सिंह यादव अभी तक अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में ही भर्ती थे. रविवार दोपहर अचानक उनको सांस लेने में दिक्कत महसूस होने लगी. इसके बाद उन्हें तत्काल आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया. जांच में पता चला कि उनका ऑक्सिजन लेवल और ब्लड प्रेशर कम हो गया था. मुलायम सिंह के छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव, छोटी बहू अपर्णा यादव भी दिल्ली पहुंचीं हैं.

डॉक्टर लागातर मुलायम सिंह की सेहत पर नजर बनाए हुए हैं. डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर (Mulayam singh yadav health critical) रही है. उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनके समर्थक पूजा अर्चना कर रहे हैं. सैफई की जनता भी नेताजी के स्वस्थ होने की कामना कर रही है.

यह भी पढ़ें-मुलायम सिंह यादव की तबीयत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल के ICU में किए गए शिफ्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details